rajasthanone Logo
Jaipur Flights: जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए फ्लाइटें शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि एयर इंडिया संख्या आईएक्स-1178 जयपुर से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर 10:35 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

Jaipur Flights: जयपुर से गाजियाबाद सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अब जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए फ्लाइटें शुरू कर दी गई हैं। इससे पहले 3 जुलाई को एयर इंडिया की ओर से संचालन बंद कर दिया गया था, जिसे एक बार फिर शुरू करने का फैसला लिया गया है। 

हफ्ते में चार दिन संचालित होंगी उड़ानें 

एयर इंडिया संख्या आईएक्स-1178 जयपुर से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर 10:35 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। यह उड़ानें हफ्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएंगी। इससे पहले अचानक एयरलाइन्स द्वारा फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था, हालांकि फ्लाइट का संचालन क्यों रोका गया, इसके संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। वहीं सूत्रों के अनुसार पैसेंजर लोड नहीं मिलने के कारण फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया था। 

तकनीकी खराबी के कारण कैंसिल की थी फ्लाइट 

इससे पहले भी दस जुलाई को तकनीकी खराबी की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर हैदराबाद जाने वाली उड़ान को भी कैंसल कर दिया गया था। यह फ्लाइट जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना होनी थी। ऐसे में फ्लाइट के अंदर बैठे कुल 175 यात्रियों को उतारकर दूसरी फ्लाइट्स में एडजस्ट किया गया था, वहीं कुछ यात्रियों को रिफंड दिया गया था। इसके बाद से टेक्निकल टीम की ओर से फ्लाइट को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Discom: राजस्थान में लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली, कुसुम स्कीम के तहत लगाए जाएंगे 6500 सोलर प्लांट

इंटरनेशनल फ्रेट के मूवमेंट में हुई बढ़ोत्तरी

जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण के बाद से पिछले एक साल के भीतर इंटरनेशनल फ्रेट का आवागमन 47 फीसदी तक बढ़ गया है। पिछले वित्त वर्ष में एयरपोर्ट में यात्रीभार में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। साथ ही फ्रेट मूवमेंट में काफी अच्छी बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि जल्द जयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर भी आसान होने जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अडानी समूह की ओर से फ्रेट हैंडलिंग की जा रही है। 

फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट से खाड़ी देशों अबू धाबी और दुबई के लिए फ्लाइट संचालित की जाती हैं। वहीं मस्कट व शारजाह के लिए भी एक एक उड़ानें संचालित की जाती हैं। जबकि बैंकॉक व कुआलालंपुर के लिए भी एक एक उड़ानें संचालित होती हैं।

5379487