Rajasthan Weather Updates: राज्य में मानसून का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कई जिलों में भारी से लेकर बहुत भारी तक वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी के साथ कई जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
कोटा के खातौली में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कोटा जिले के खातौली में दर्ज की गई है। यहां 198 मिमी बारिश हुई है। इसके बाद पाली जिले में 167 मिमी वर्षा हुई है। इस भारी वर्षा की वजह से कई जगह तापमान में भारी गिरावट में आई है। जैसलमेर का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है और सिरोही का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज हुआ है।
पश्चिम की तरफ बढ़ रहा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून धीरे-धीरे पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। कोटा, उदयपुर और जोधपुर के कई हिस्सों में काफी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा रहेगी।
अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर के कई हिस्से शामिल है। इन जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।
आज के लिए अलर्ट
आज के लिए सिरोही, जालौर, कोटा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बीकानेर को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। इसी के साथ पाली, नागौर और अजमेर रेड अलर्ट में है और बाकी सभी जिले येलो अलर्ट में रखे गए हैं।
कहां कितनी हुई बारिश
मानसून का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान पर पड़ा है। मांगरोल में 18 सेमी, शाहाबाद में 17 सेमी, पीपल्दा में 15 सेमी और किशनगंज में 13 सेमी बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: बारिश की वजह से जल सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं, अजमेर में रेलवे स्टेशन डूबा, अलर्ट जारी