rajasthanone Logo
Govt News: श्वेत क्रांति 2.0 के तहत पीडीसीएस पोर्टल लॉन्च होगा, जिसमें आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

Govt News: राजस्थान सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार दिए जाने की दिशा में विशेष पहल की जा रही है। इसके साथ ही अमित शाह के द्वारा भी राजस्थान के युवाओं को रोजगार का तोहफा प्रदान किया जाएगा। जिसमें अमित शाह  सहकार से समृद्धि के संकल्प की सिद्धि की दिशा में राजस्थान को सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी सौगातें देंगे। जिससे किसानों और गरीबों के साथ महिलाओं को भी कई क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण को गति मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकेगा। वहीं अमित शाह के द्वारा ही कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चेक वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।  

अमित शाह करेंगे माइक्रो एटीएम का वितरण 

राजस्थान में अमित शाह विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत बनाए गए 24 गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का शुभारंभ करेंगे। जिसमें उनके द्वारा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रूपये का धन राशि उपलब्ध करवायी जाएगी। वहीं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2 हजार 346 माइक्रो एटीएम भी दिए जाएंगे। 

पीडीसीएस रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च

राजस्थान की श्वेत क्रांति 2.0 में पीडीसीएस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म को भी लॉन्चिंग किया जाएगा। इस समय अमित शाह के द्वारा थानों, ट्रूप करियर, सशस्त्र बलों के साथ प्रशिक्षण के लिए 100 नए पुलिस वाहनों का फ्लैग-ऑफ भी किया जाएगा। 

युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण

प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ही राज्य सरकार के द्वारा रोजगार उत्सवों में निरंतर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को रोजगार उत्सव आयोजित होगा। जिसमें केन्द्रीय सहकारिता मंत्री 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हैं। 

इसे भी पढ़े:- Rajasthan FPO: अब स्वयं सहायता समूहों को कृषि उपज मंडियों में मिलेगा यार्ड, सहकारी समिति और एफपीओ को भी होगा फायदा

5379487