rajasthanone Logo
Rajasthan Entertainment: राजस्थान की शाही खूबसूरती को इन वेब सीरीज के द्वारा दर्शाया गया है, जिसकी वजह से इन सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचाया है। 

Rajasthan Entertainment: राजस्थान में कई फिल्मों की शूटिंग की गई है। इन फिल्मों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा है। राजस्थान में जितनी भी म्यूजिक वीडियो हो या बॉलीवुड फिल्म सभी में राजस्थान के शाही अंदाज की झलक देखने को अवश्य मिली है। राजस्थान हमेशा से ही एक रॉयल और सुंदर दृश्यों के लिए फिल्म डायरेक्टरों की पहली पसंद रहा है। तो ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे, जिनमें राजस्थानी की संस्कृति बहुत ही बेहतर ढंग से दर्शाया गया है।   

दिल्ली क्राइम सीजन 2

Delhi Crime 2 Web Series
दिल्ली क्राइम सीजन 2

राजस्थान में शूट की गई दिल्ली क्राइम सीजन 2 में जयपुर की गलियों के कई सीन दिखाए गए है। जिसमें राजस्थान के महलों और कुछ ऐसा जगहों को दिखाया गया है। जहां आप एक या दो बार जा भी चुके होंगे। 

Made in Heaven Web Series
मेड इन हेवन वेब सीरीज

मेड इन हेवन वेब सीरीज को ओटीटी पर भरपूर प्यार दिया गया है। इस वेब सीरीज के एक एपिसोड को राजस्थान के महलों में शूट किया गया है। इसस वेब सीरीज के एक एपिसोड में आप राजस्थान की ब्लू सिटी से जाना जाने वाले उदयपुर के शाही महलों के साथ झीलों की भी झलक देखने को मिलेगी। 

रंगबाज 

Rangbaaz Web Series
रंगबाज वेब सीरीज

राजस्थान में शूट हुई रंगबाज वेब सीरीज अपराध और राजनीति पर आधारित है। इस वेब सीरीज के कुछ सीन को राजस्थान के स्थानीय जगहों को दिखाया गया है। इसके साथ ही आप इस सीरीज में राजस्थान की वास्तुकला को भी देख सकते हैं। साथ ही  इस वेब सीरीज में राजस्थान के शहरो के लोकल स्थानों को भी दर्शाया गया है। 

द टेस्ट केस

The Test Case Web Series
द टेस्ट केस वेब सीरीज

  राजस्थान में फिल्मायी गई द टेस्ट केस वेब सीरीज में एक महिला सैनिक के संघर्ष की कहानी को दर्शाया गया है। इसके साथ ही इस सीरीज में राजस्थान के बीहड़ के कुछ इलाकों का हिस्सा देखने को मिल जाएगा। ये वही जगह है, जिसमें सेना को ट्रेनिंग करते हुए उसके मुश्किल हालातों को दर्शाया गया है।  

इसे भी  पढ़े:-  Bollywood Movies In Rajasthan: ये फिल्में दिखाती हैं राजस्थान के रंग, खूबसूरती देख आप यहां आने से खुद को नहीं रोक पाएंगे

5379487