rajasthanone Logo
SH 61 Highway: राजस्थान में जोधपुर ओसियां फलोदी राज्य राजमार्ग का नवीनीकरण होने जा रहा है। इसके लिए 66 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

SH 61 Highway Renovation: पश्चिमी राज्य के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जोधपुर ओसियां फलोदी राज्य राजमार्ग का बहुप्रतीक्षित नवीनीकरण आखिरकार शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें की राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम ने इस 120 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के पुनर्निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसका अनुमानित बजट 66 करोड़ रुपए है। 

राजस्थान विधानसभा में हुई घोषणा 

ओसियां विधायक भैराराम सियोल के प्रश्न के जवाब में राजस्थान विधानसभा में यह घोषणा की गई। दरअसल विधायक सियोल ने राजमार्ग की खराब स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि वह राज्य सरकार पर कार्रवाई के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। सियोल ने कहा कि यह सड़क वर्षों से खराब स्थिति में थी इस वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं आभारी हूँ की सरकार ने अब स्वीकृति और धनराशि को प्रदान कर दिया है। 

क्यों है यह जरूरी 

यह राजमार्ग केवल एक स्थानीय संपर्क मार्ग नहीं है बल्कि यह राजस्थान के दो प्रमुख जिलों जोधपुर और फलोदी को जोड़ता है। इसी के साथ यह राजमार्ग ओसियां और लोहावट को भी जोड़ता है। इसी वजह से यात्रियों और सामान दोनों के लिए एक संपर्क बढ़ता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह सड़क संवेदनशील सीमा वृद्धि क्षेत्र से निकटता और रक्षा एवं रसद वाहनों द्वारा इस्तेमाल कि जाती है। इसी वजह से इसका नवीनीकरण होना काफी ज्यादा जरूरी है ताकि यातायात में किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और हादसों में भी गिरावट आए।

टोल वसूली के बावजूद लंबे समय से अपेक्षित 

इस राजमार्ग का पिछले 15 वर्षों से टोल रोड के रूप में संचालन हो रहा है। हालांकि निवासियों और यात्रियों ने इसके रखरखाव की कमी के बारे में लगातार शिकायत की हैं। गड्ढों, टूटी सतहों और सुरक्षा उपायों की कमी की वजह से यहां पर आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं। इस नवीनीकरण के बाद सड़क सुरक्षा में काफी ज्यादा सुधार होगा और दुर्घटना दर में भी कमी आएगी।

ये भी पढ़ें:-Rajasthan State Highway: राज्य को मिला एक और स्टेट हाईवे का तोहफा, कनेक्टिविटी के साथ यातायात होगी सुरक्षित, जानें सभी रूट

 

5379487