rajasthanone Logo
Rajasthan State Highway: राजस्थान में नए राजमार्ग 111 ए की आधारशिला रखी गई है। किसी के साथ राजस्थान को एक और नया राज्य मार्ग मिल गया है। आइए जानते हैं इस राजमार्ग के रूट।

Rajasthan State Highway:  केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्य राजमार्ग 111 ए की आधारशिला रख दी है। आपको बता दें कि यह एक महत्वपूर्ण सड़क और संरचना परियोजना है और इसका उद्देश्य नीमराना के प्रमुख औद्योगिक और ग्रामीण केदो के जरिए हरियाणा सीमा से जोड़ना है। आइए जानते हैं क्या है इस राजमार्ग की खास बात। 

राजमार्ग की खास बात 

यह राजमार्ग 50 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने जा रहा है और यह 48 किलोमीटर लंबा होगा। इस मार्ग के बाद न केवल परिवहन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के रोजगार और विकास में भी बढ़ावा मिलेगा। 

बेहतर संपर्क बेहतर अर्थव्यवस्था 

यह राजमार्ग नागौरी, घिलोठ, डाबरवास, चावंडी, मांढण, डिडवाना, रायसराना और बिघाना जाट से होकर गुजरेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय औद्योगिक संपर्क को काफी ज्यादा बढ़ाएगी और इसके बाद निवासियों और व्यवसायों के लिए परिवहन काफी सुगम और तेज हो जाएगा। 

समावेशी विकास का विजन

केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से युवा पीढ़ी के विकास और ग्रामीण समुदायों को मजबूत बनाने के लिए पुस्तकालयों और खेल के मैदानों के विकास पर ध्यान लगाने का आग्रह भी किया। इसी के साथ उन्होंने खेलो इंडिया और खेल सांसद उत्सव जैसे राष्ट्रीय मूवमेंट्स का समर्थन देने के लिए भी कहा। इसका उद्देश्य युवाओं में खेल और फिटनेस के प्रति रुचि को बढ़ाना है। 

राज्य सरकार के साथ सहयोग 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सहयोग और राज्य में केंद्रित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद कहा। एक अन्य प्रमुख घोषणा करते हुए कहा कि अब सरकार ने अलवर के जयसमंद से नीमराणा तक 30 एमसीएम कृत्रिम जलाशय के लिए डीपीआर को भी मंजूरी दे दी है। अब इसके लिए 55 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन को बिछाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Kota Jhalawar Bypass: बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 7 किलोमीटर लंबे बाईपास का होगा निर्माण, इन गांव की जमीन होगी अधिग्रहित

 

5379487