rajasthanone Logo
Kota Jhalawar Bypass: राजस्थान में कोटा और झालावाड़ के बीच यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चार लेन का बाईपास बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हुई सभी बातें।

Bypass Of Kota-Jhalawar:  एनएच 52 पर कोटा और झालावाड़ के बीच यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाए जा रहा है। दरअसल यहां पर केंद्र सरकार द्वारा चार लेन बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। यह बाईपास मुकुंदरा से चेचक इंटरचेंज तक बनाया जाएगा और इसके बाद दारा नाल क्षेत्र के पास यातायात की अड़चन से काफी ज्यादा राहत मिलेगी।

केंद्र सरकार ने बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण की सूचना जारी की 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह बाईपास कनेक्टिविटी को सुव्यवस्थित करने के लिए एक बड़ी पहल का हिस्सा है। खासकर राजमार्ग 52 पर मुख्य रूप से धारा के पास जो झालावाड़ और कोटा के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए एक जाना माना जाम बिंदु है। 

7 किलोमीटर का बनेगा बाईपास 

यह बाईपास लगभग 7 किलोमीटर लंबा होगा और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सुरंग के पास कमलापुर से कोटा छोर पर दारा की नाल के आगे बने स्टील ब्रिज तक एक संपर्क मार्ग के रूप में काम करेगा। यह बाईपास वाहनों की भीड़भाड़ को कम करने और बाहरी वाहनों व अंतर शहरी यात्रियों के लिए एक व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करेगा।

14 गांव में भूमि अधिग्रहण 

इस परियोजना के अंतर्गत सरकार ने रामगंज मंडी उपखंड की चेचट तहसील के 14 गांव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। यह गांव है नयागांव, जांगिड़, कुंवरपुरा, मीन्याखेड़ी, झामरा, धईपुरा, भटवाड़ा, ईश्वरपुरा, मुकुंदरा, जालिमपुरा, पीपल्दा, कमालपुरा और कूकराखुर्द।

इसे भी पढ़ें- Jaipur Development: विकास कार्यों को मिली मंजूरी, टोंक और फागी रोड को 200 फीट सेक्टर सड़क से जोड़ा जाएगा

5379487