rajasthanone Logo
Development In Jaipur: राजस्थान के जयपुर में विकास कार्य प्रगति पर है। विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए करोड़ों रुपए मंजूर किए जा रहे हैं। आईए जानते हैं इससे संबंधित पूरी जानकारी।

Development In Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा टोंक रोड को फागी रोड से जोड़ने के लिए निर्माण की जाने वाली सड़क के लिए 38 करोड रुपए मंजूर कर दिए गए हैं। यह 200 फीट चौड़ी सड़क तितरियां और पहाड़ियों से होकर गुजरेगी। इसके बाद जयपुर के प्रमुख क्षेत्र के बीच एक व्यापक संपर्क उत्पन्न होगा। जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान लिया गया है। प्राधिकरण के मुताबिक भूमि अधिग्रहण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा और उसके तुरंत बाद ही निर्माण भी शुरू होगा। 

जोन 9 में सेक्टर रोड के काम को मिली मंजूरी 

जेडीए द्वारा जोन 9 में सेक्टर रोड के विकास कार्य को मंजूरी दे दी गई है। इस विकास कार्य के लिए 30 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इन सड़कों की मदद से जोन के भीतर कनेक्टिविटी में काफी ज्यादा सुधार होगा। इस परियोजना की मदद से आंतरिक भीड़भाड़ कम होगी और दैनिक यात्रियों के लिए आवागमन काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। 

मानसरोवर में मध्य मार्ग का विकास किया जाएगा 

इसी के साथ एक अन्य प्रमुख परियोजना को भी स्वीकृति मिली है। इस परियोजना के तहत मध्यम मार्ग का निर्माण किया जाएगा जो मानसरोवर ग्रेटर क्षेत्र में भृगु पथ से b2 बाईपास तक फैला हुआ है। इसके लिए भी 11.5 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। इस सड़क की मदद से घनी आबादी वाले मानसरोवर क्षेत्र में एक जरूरी मार्ग मिलेगा जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और मौजूदा सड़कों पर यातायात का भार भी काम होगा। 

पीएचइडी जोन 12 ए क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाएगा

सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कई क्षेत्रों में जल वितरण के लिए पाइप लाइन को बिछाया जाएगा। इसमें शेखावटी नगर, बालाजी सागर और किशोरपुरा चरण शामिल है। यह सभी जेडीए के जोन 12 ए में आते हैं। 

सड़क की मरम्मत के लिए 8 करोड रुपए हुए मंजूर 

जेडीए द्वारा सड़क की मरम्मत के लिए 8 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी गई है। अब इस मंसूरी के बाद उन सड़कों की मरम्मत की जाएगी जो पाइप लाइन और केबल इंस्टॉलेशन जैसे पहले के बुनियादी ढांचे के काम के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। 

जयपुर में बड़े पैमाने पर सीवर लाइन परियोजना को मिली मंजूरी 

जयपुर में कई बड़े पैमाने पर सीवरेज परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है। पीआरएन साउथ में स्वर्ण विहार सीवेज ट्रीटमेंट प्लान से जुड़ी सीवर लाइन बिछाने के लिए 21 करोड़ और 31 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। इसी के साथ नॉर्थ में नेवटा एसटीपी से जुड़े काम के लिए 34 करोड़ रुपए और झांझरिया एसटीपी के लिए 36 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-Dungarpur Smart Meter: अब बिजली की होगी बड़ी बचत, लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, जानिए कैसे होगी इलेक्ट्रिसिटी बचाने में मदद

 

5379487