rajasthanone Logo
Solar Energy Growth:

Solar Energy Growth: पीएम सूर्य घर योजना के तहत राजस्थान सौर ऊर्जा अपने में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में यह देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य बन गया है। जहां मकान और बिल्डिंगों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली से घरों में रोशनी मिल रही है। वहीं यहां अब तक 88000 से ज्यादा घरों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। जिसके जरिए 358 मेगावाट से ज्यादा बिजली हर रोज उत्पन्न हो रही है, जिस पर केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी भी दे रही है।

सरकार करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी उपभोक्ताओं को दे चुकी

वहीं पीएम सूर्य घर योजना के तहत गुजरात पहले स्थान पर है। वहीं राजस्थान में 3.28 लाख सोलर पैनल के आवेदन आए हुए हैं, जिसमें 86784 पैनल इंस्टॉल किया जा चुके हैं। इसमें 88471 घरों को कवर किया जा रहा है। इस पर सरकार अब तक 606.02 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी उपभोक्ताओं को दे चुकी है।

यह भी पढ़ें- Diwali News: यात्रा के दौरान पटाखे या ज्वलनशील सामान ले जाना पड़ सकता है भारी, पकड़े जाने पर होगी जेल और देना होगा जुर्माना

बिजली की खपत को कम करने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम

पीएम सूर्य घर योजना के तहत राज्य में और ऊर्जा के माध्यम से घरों और इमारत में बिजली की खपत को कम करने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है। ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से राजस्थान में केवल आत्मविश्वास भी बनेगा बल्कि देश के हरित ऊर्जा लक्ष्य में भी अहम भूमिका रहेगी।

5379487