Diwali News: दिवाली के मौके पर लोग दूर रह रहे लोग अपने घर त्योहार मनाने जाते हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है कि पटाखे या ज्वलनशील चीज लेकर सफर करना यात्रियों पर भारी पड़ सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे में एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे प्रशासन ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी यात्री ट्रेन में पटाखे या विस्फोटक या किसी भी ज्वलनशील वस्तु के साथ यात्रा करते हुए पाया जाता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
छोटी सी चिंगारी भी एक बड़े हादसे की वजह बन सकती है
ऐसे में 3 साल की कैद और 1000 रुपए का जुर्माना या दोनों चीज दोनों का सजा प्रावधान है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे का प्राथमिक उद्देश्य यात्राओं की सुरक्षा है। वहीं दिवाली के मौके पर लोग अनजाने में या लापरवाही से पटाखे और अन्य ज्वलनशील वस्तु लेकर यात्रा करते हैं, जिससे कि रेल संरक्षण को गंभीर खतरा हो ने का डर रहता है। ऐसे में छोटी सी चिंगारी भी एक बड़े हादसे की वजह बन सकती है।
स्टेशन परिसरों में चेतावनी स्टीकर भी लगाए गए
रेलवे ने सभी ट्रेनों के डिब्बो, प्लेटफार्म में और स्टेशन परिसरों में चेतावनी स्टीकर भी लगाए हैं। साथ ही यात्रियों को स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि ऐसी चीजों के साथ यात्रा करना दंडनीय है। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं। स्टेशन पर स्कैनिंग मशीन द्वारा बैगों की भी चेकिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Good News For Farmers: किसानों का खत्म होगा तीन साल का इंतजार, नवंबर के अंत तक पूरे होंगे कृषि कनेक्शन
इस तरह का सामान मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सभी यात्री नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को सुरक्षित यात्रा बनाएं।