Good News For Farmers: किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है। 3 साल से कृषि कनेक्शन का इंतजार कर रहे जिले के तकरीबन 1500 किसानों के लिए यह सुकून भरी खबर हो सकती है। आपको बता दें कि अजमेर डिस्कॉम ने इस साल 2022 की बजट घोषणा की वरीयता सूची में आने वाले सभी किसानों को नवंबर के आखिर तक कृषि कनेक्शन देने के आदेश दिए हैं।
किसानों को निगम द्वारा कृषि कनेक्शन जारी नहीं किए गए
ऐसे में निगम की वरीयता सूची के मुताबिक सीकर जिले में लगभग 11000 किसानों को साल 2023 तक कृषि कनेक्शन जारी किए जाने थे। इसके लिए किसानों ने साल 2023 में ही डिमांड राशि जमा करवा दी थी, लेकिन सरकार बदल जाने के बाद कृषि कनेक्शन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। ऐसे में अक्टूबर 2025 तक लगभग 1500 किसानों को निगम द्वारा कृषि कनेक्शन जारी नहीं किए गए। पहले से ही डिमांड राशि जमा होने की स्थिति में एक किसान पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप भी नहीं लगवा सके।
यह भी पढ़ें- Illegal Borewell Penalty: राज्य में बिना परमिशन के ट्यूबवेल खोदने पर होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा जुर्माना और होगी जेल
अब इन किसानों को डिस्कॉम में नवंबर के आखिर तक बिजली कनेक्शन जारी करने की तैयारी की है। इससे रबी फसल की बुवाई का रकबा बढ़ेगा। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक किसानों को नवंबर के आखिरी तक कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं।