rajasthanone Logo
Rajasthan News : राजस्थान के गंगापुरसिटी शहर में आज बीच बाजार में गोली चलने से मंडी में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि इस फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं।

Rajasthan News : मंगलवार दोपहर को शहर की पुरानी होलसेल फल-सब्जी मंडी में अपने ऑफिस में बैठे सजायाफ्ता बदमाश कडू पहलवान पर नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से मंडी में अफरा-तफरी मच गई और लोग भाग खड़े हुए। बताया गया कि आधा दर्जन हमलावरों ने पहलवान को निशाना बनाया।

जान बचाने के लिए वह पास की एक फर्नीचर की दुकान में भाग गया, लेकिन हमलावर वहां भी फायरिंग करते रहे। वहां खरीदारी कर रहे महूकलां निवासी युवक जितेश शर्मा को भी गोली लग गई। कडू पहलवान को तीन गोलियां लगीं।

दोनों घायलों को तुरंत सरकारी जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां फर्स्ट एड के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, जहां से आधा दर्जन गोलियों के खोल बरामद हुए। पुलिस वहां लगे CCTV कैमरों की मदद से हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी थानों की पुलिस जांच कर रही है।

कडू पहलवान पहले भी हत्या के जुर्म में सजा काट चुका है। पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में उसने बताया कि वह सुबह 11:30 बजे से अपने चाचा कमल के साथ अपने ऑफिस में बैठा था। दोपहर करीब 2 बजे, पांच-छह लड़के आए और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। वह किसी तरह बचकर एक फर्नीचर की दुकान में घुस गया, लेकिन हमलावर उसका पीछा करते रहे। पहलवान ने आरोप लगाया कि कृष्ण बंसरौता, गौरव और चिरंजी ने हमला करवाया। उसने बताया कि उसने पहले भी इन लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की कई शिकायतें दर्ज कराई थीं।

शादी की शॉपिंग

जितेश शर्मा, जो अपनी भतीजी की शादी के लिए सामान खरीदने आया था, घटना के दौरान गोलीबारी में फंस गया। उसने बताया कि हमलावर पहलवान पर लगातार फायरिंग कर रहे थे। दुकानदार ने बताया कि उसने अचानक लोगों को भागते देखा और पटाखों जैसी आवाजें सुनीं। जब गोलियां चलीं तो वह काउंटर के नीचे छिप गया।

हमलावरों की तलाश

एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राकेश कुमार राजोरा ने बताया कि कडू पहलवान और कृष्ण बंसरौता दोनों के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं और उनकी आपसी दुश्मनी है। हालांकि कृष्णा अभी जेल में है, पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी है और टीमें तैनात कर दी हैं। कृष्णा की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Gang Canal Project: 5 दिसंबर को CM शर्मा करेंगे फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण की आधारशिला, रबी–खरीफ फसलों की सिंचाई में मिलेगी राहत

5379487