Gang Canal Project: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश का नहरी तंत्र लगातार मजबूत हो रहा है। इसी कड़ी में 5 दिसंबर को वे श्रीगंगानगर दौरे पर रहेंगे, जहां वे ऐतिहासिक फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना गंगनहर क्षेत्र के लिए नई उम्मीद लेकर आ रही है, जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
पुनर्निर्माण पर कुल 647.62 करोड़ रुपये खर्च होने हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण पर कुल 647.62 करोड़ रुपये खर्च होने हैं इसमें पंजाब 379.12 करोड़ और राजस्थान 268.50 करोड़ रुपये का योगदान देगा। भजनलाल शर्मा की पहल पर बजट घोषणा साल 2024-25 में फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इसके साथ ही आपको बता दें कि कार्यों के पूरा होने के बाद हरिके बैराज से अधिक मात्रा में पानी फिरोजपुर फीडर में पहुंच सकेगा। इससे गंगनहर में वर्षभर पर्याप्त जल आवक बनी रहेगी, और किसान रबी-करीफ फसलों की सिंचाई समय पर कर पाएंगे।
लगभग 3.14 लाख हैक्टेयर क्षेत्र के काश्तकारों को सीधा लाभ मिलेगा
साथ ही इस परियोजना से लगभग 3.14 लाख हैक्टेयर क्षेत्र के काश्तकारों को सीधा लाभ मिलेगा। नहरों में पानी की नियमित उपलब्धता से फसलों के उत्पादन में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है। सिंचाई के बेहतर साधनों से कई इलाकों में जल संकट भी कम होगा। 5 दिसंबर 1925 को महाराजा श्री गंगा सिंह ने गंगनहर का शिलान्यास किया था। वर्ष 2025 में इस ऐतिहासिक परियोजना के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- International AIDS Day: भीलवाड़ा में हुआ एड्स ब्लास्ट, अब तक मिल चुके हैं 6314 केस, जानें कारण
इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा, जो प्रदेश के नहरी तंत्र को नया आयाम देगा। ऐसे में आहरण क्षमता बढ़ेगी और किसानों सिंचाई में आसानी होगी। वहीं भजनलाल का यह कदम किसानों को काफी राहत देगा।







