International AIDS Day: आज विश्व एड्स दिवस है और इस मौके पर हम आपको एक ऐसी खबर देने वाले हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ऐड्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आंकड़ों की मांने तो भीलवाड़ा में 6314 ऐड्स के केस मिल चुके हैं। इससे पूरे भीलवाड़ा में खलबली मच गई है।
डॉक्टर का कहना है कि कई परिवार ऐसे हैं जिसमें महिला या पुरुष में ऐड्स की शिकायत मिलने के बाद उसके पार्टनर छोड़कर उसे जा रहे हैं, लेकिन हम कैसे भी काउंसलिंग करके उस परिवार को संपन्न करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। भीलवाड़ा में आखिर क्यों बढ़ रहे हैं एड्स के मामले, चलिए जानते हैं पूरी खबर।
हर दिन मिल रहे ऐड्स के केस
भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज का कहना है कि यहां हर दिन एक न एक रोगी ऐड्स के जरूर मिल रहे हैं और इसका कारण है यहां से लोगों का पलायन करना। गरीब लोग यहां से कमाने के लिए बाहर जाते हैं और अपने साथ ऐड्स लेकर वापस आते हैं और फिर अपनी बीमारी को अपनी पत्नी को भी ट्रांसफर कर देते हैं और इस तरह से पूरे भीलवाड़ा में एड्स के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो बहुत चिंता का विषय है।
ऐड्स से लड़ने के लिए उठाए जा रहे यह कदम
दावा किया जा रहा है कि एचआईवी एड्स को रोकने के लिए यहां लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर कॉलेज में और जगह-जगह कार्यशालाएं कराई जा रही है, बावजूद इसके यह ग्राफ नीचे आने के बजाय ऊपर ही चढ़ता जा रहा है। महात्मा गांधी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ अरुण गोड का कहना है कि हमारे पास कई ऐसी शिकायत मिली है, जिसमें बाहर कमाने के लिए गए मजदूर अपने साथ ऐड्स लेकर वापस आते है।
ऐसे पुरुषों को उसकी पत्नियां छोड़कर भाग रही है। बताया जा रहा है कि एड्स के कारण भीलवाड़ा में 467 लोगों की अकाल मृत्यु भी हो चुकी है। इससे लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रही है। भीलवाड़ा एचआईवी एड्स के मामले में अभी भी ऑरेंज अलर्ट में है।









