Rajasthan Government: भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। आगामी साल में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बंपर भर्तियां निकाली जाएंगी। साथ ही सरकार कर्मचारियों को दो साल की छूट भी दी जाएगी। इतना ही नहीं प्रक्रियाधीन भर्तियों में 100 प्रतिशत पद बढ़ाए जाएंगे।
कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों से लेकर आमजन तक के जीवन को प्रभावित करने वाले निर्णय लिए गए हैं। राजस्थान सरकार ने इस बैठक में गांव कस्बों में पाइपलाइन व गैस सप्लाई लगाने का फैसला लिया है।
50 हजार कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन
गौरतलब है कि राज्य में कुल छह लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य के लगभग पांच से दस प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को प्रमोट किया जाएगा। यानी पचास हजार से अधिक कर्मचारियों का प्रमोशन किया जाएगा। कर्मचारियों के हित को देखते हुए इस साल प्रमोशन के लिए सेवा अवधि में दो साल की छूट देने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- No Plastic Villages: राजस्थान का हर गांव होगा पॉलिथीन मुक्त, चलाया जाएगा स्वच्छ ग्राम अभियान, राज मंत्री ने दिए निर्देश
इस फैसला का लाभ उन कर्मचारियों को मिल सकेगा, जिन्होंने पिछले दो साल के दौरान सेवा अवधि में कोई छूट नहीं ली है। इस फैसले से कर्मचारियों के साथ साथ सरकार को भी इसका लाभ मिलेगा। अनुभव पूरा नहीं होने की वजह से कई सेवाओं में प्रमोशन के पद खाली रह जाते हैं, जिसके कारण सरकार के विकास कार्यों में कमी आ जाती है। प्रमोशन से पद भरे जा सकेंगे, साथ ही युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार
इस फैसले के पीछे राज्य का सरकार उद्देश्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार देना है। गौरतलब है कि सरकार ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था। इस टारगेट को पांच साल में पूरा करने के लिए सरकार ने बजट में भर्तियों की घोषणा की है। सरकार के इस निर्णय से प्रक्रियाधीन भर्ती के समय भर्ती में अधिक संख्या में रोजगार मिल सकेंगे। साथ ही विभागों में खाली पड़े पदों की संख्या में भी कमी आएगी।