rajasthanone Logo
PWD Deeg: राजस्थान में डीग जिले की ग्राम पंचायत बहज में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही बढ़ती जा रही है। इसका खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

PWD Deeg: डीग जिले की ग्राम पंचायत बहज में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों सहित राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। बृज चौरासी कोस परिक्रमा के तहत डीग गोवर्धन मार्ग स्थित गांव बहज में 2 किलोमीटर एरिया में सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जाना था, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाए जा रहे गांव बहज से डीग जिला सीमा के तहत सीसी सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार ने बिना किसी जानकारी के गांव में अपनी मर्जी से सीसी सड़क को खुदवा दिया। लेकिन जब उसे पता चला कि ये निर्माण कार्य उसके टेंडर में नहीं है, तो उसे खुदवाकर अधूरा छोड़ दिया है। जिसकी वजह से आए दिन सड़क मार्ग जाम हो जाता है।

स्थानीय ग्रामीणों ने लगाए आरोप

वही स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार सहित स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार मंत्री, सरपंच, ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन को अवगत करवा दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आए दिन शाम को  4 से 5 घंटे जाम लग जाता है जिसके चलते झगड़ा भी हो जाता है। वही कुछ दिनों पहले ही इसी रास्ते की वजह से एक मजदूर की जान भी जा चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Murder For Dowry: 7 महीने गर्भवती बहु की खत्म कर दी जान, दहेज से नहीं थे खुश और कार की कर रहे थे मांग

5379487