rajasthanone Logo
Pachpadra Petro Zone : पॉलीमर उद्योगों को मिला प्रोत्साहन प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के तहत पॉलिमर-आधारित उद्योगों के लिए 11 भूखंडों के ऑफर लेटर पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

Pachpadra Petro Zone : राजस्थान के औद्योगिक विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बालोतरा जिले के पचपदरा स्थित राजस्थान पेट्रो जोन (RPZ) में नए उद्योगों के लिए भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पहल से प्रदेश में औद्योगिक निवेश को नई रफ्तार मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे। रीको (RIICO) द्वारा संचालित यह परियोजना, एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) के निकट विकसित हो रहे इस पेट्रोकेमिकल हब को मजबूती प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में व्यापक वृद्धि की उम्मीद है।

राजस्थान में पॉलीमर उद्योग को मिला बढ़ावा, 11 भूखंडों का आवंटन पूरा

पॉलीमर उद्योगों को मिला प्रोत्साहन प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के तहत पॉलिमर-आधारित उद्योगों के लिए 11 भूखंडों के ऑफर लेटर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इन आवंटनों से लगभग 65 करोड़ रुपए का निवेश होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त 25 अन्य उद्यमियों ने भी राजस्थान सरकार के साथ राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत पेट्रोकेमिकल और प्लास्टिक उद्योग स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इन एमओयू के माध्यम से राज्य में करीब 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश आएगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ग्रामीणों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

ग्रामीणों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर इस विकास का सबसे बड़ा लाभ स्थानीय अर्थव्यवस्था को होगा। बालोतरा और बाड़मेर जैसे क्षेत्र, जो पारंपरिक रूप से नमक और टेक्सटाइल पर निर्भर हैं, अब पेट्रोकेमिकल हब के रूप में चमकेंगे। अनुमान है कि इस जोन से सीधे 50,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे, जिसमें कुशल और अकुशल दोनों श्रेणियां शामिल हैं। महिलाओं और ग्रामीण युवाओं के लिए विशेष कौशल विकास कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। पर्यावरणीय दृष्टि से भी यह जोन सतत विकास पर जोर देगा, जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट और ग्रीन एनर्जी पर फोकस होगा।

यह भी पढ़ें...Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने प्रदेश के 13 लाख से अधिक घरों तक पहुंचाया पेयजल, 10 हजार करोड़ की आई लागत

5379487