rajasthanone Logo
Rajasthan Security: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत की सुरक्षा में दखल देने वाले अंतरराज्यीय हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी का मास्टरमाइंड विशाल प्रचार के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है

Rajasthan Security: राष्ट्रीय जांच एजेंसी को राजस्थान में बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसी ने अंतरराज्यीय हथियार और ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड विशाल प्रचार के खिलाफ UAPA एक्ट के तहत चार्ज शीट दायर कर दिया है। यह चार्जशीट कल यानी शुक्रवार को जयपुर की विशेष NIA अदालत में दायर की गई है। इसमें विशाल पर गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक, सब्सटेंस अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की कई अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

भारत के इन राज्यों में करता था सप्लाई

NIA की जांच में सामने आया कि विशाल और उसका पूरा गैंग भारत के कई राज्यों में अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों का सप्लाई किया करता था। इन राज्यों में मुख्य तौर पर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे संवेदनशील उत्तरी राज्य शामिल है। इस गिरोह की सांठगांठ सीधे पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी से है। पाकिस्तान के आतंकवादी इस गैंग की मदद से भारत में हथियारों, गोला-बारूद और हीरोइन जैसी नशीली दवाओं की आपूर्ति करते थे।

चलाई जा रही धरपकड़ अभियान

बताया जा रहा है की तस्करी के लिए यह गैंग मॉडर्न और हाई पावर वाले ड्रोन का इस्तेमाल किया करते थे। यह ड्रोन हथियार और नशीले पदार्थ लेकर जाते थे और सीमावर्ती इलाकों के पास भारतीय क्षेत्र में गिरा देते थे। इसके बाद इस गैंग के सदस्य इन खेतों को वहां से लेकर शहर में डिस्ट्रीब्यूशन कर देते थे।

यह सीधे-सीधे देश की सुरक्षा के खिलाफ है, जिसका खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने किया है। एनआईए ने कहा जब इस मामले में और भी घंटा से जांच चल रही है, मास्टरमाइंड ने अपने गैंग के और भी कई लोगों के नाम उजागर किए हैं जिसकी धरपकड़ अभियान चलाई जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- Alwar Crime: चोरी करने का निंजा टेक्निक, दिन-दहाड़े क्रेन से उठा लेता था कार, दोनों शातिर गिरफ्तार

5379487