rajasthanone Logo
Alwar Crime: राजस्थान के अलवर जिले से चोरी का एक मामला सामने आया है, लेकिन यह चोरी कोई आम चोरी नहीं है, बल्कि दिनदहाड़े लोगों की नजर के सामने से की जा रही थी।

Alwar Crime: राजस्थान के अलवर में पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दोनों चोर यह चोरी रात में नहीं, बल्कि दिनदहाड़े करता था और किसी को शक भी नहीं होता था, लेकिन अब वह चोर पुलिस के गिरफ्त में है। चलिए आपको ऐसी चोरी की तरकीब के भी बारे में बताते हैं और यह पूरा मामला भी बताते हैं।

लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला अलवर में कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताते चलें कि ये दोनों चोर क्रेन बुलाकर चोरी किया करते थे। वह क्रेन बुलाते थे और कार उठाकर सीधे अपनी लोकेशन पर ले जाते थे। राहगीरों को यह प्रक्रिया काफी आम लगती थी, जिसके कारण कोई इसकी शिकायत भी नहीं करता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उनके अन्य साथियों की भी तलाश में जुट गई है।

दोनों चोरों की हुई पहचान

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान ईशान सेन और गौरव शर्मा के नाम से हुई है। एक आरोपी दिल्ली दरवाजा क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि दूसरा पहाड़गंज का रहने वाला है। आरोपी ने जब इस चोरी को अंजाम दिया, तो पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस में दी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और जब सीसीटीवी कैमरे खंगाली तो चोर की पोल खुल गई।

ये भी पढ़ें:- Barmer Accident: गुटखा थूकने खिड़की से बाहर निकाला सिर, दूसरी वैन ने मारी टक्कर, धड़ से कटकर सड़क पर गिरा सिर

5379487