rajasthanone Logo
Barmer Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिलों को झगझोड़ देने वाला एक मामला सामने आया है। बस में सवार एक युवक की गर्दन कटकर नीचे सड़क पर गिर गई।

Barmer Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यह घटना बाड़मेर के चौहटन उपखंड के धनाऊ थाना क्षेत्र में बाखासर रोड पर हुआ है। दरअसल बस में सवार एक युवक की कुछ इस तरह मौत हुई, जिसने लोगों को अंदर से झगझोड़ कर रख दिया। 

पशुपालन वैन से टकराया युवक का सिर

बस में सवार युवक ने गुटखा थूकने के लिए अपना सिर बाहर निकाला, तभी युवक का सिर सामने से आ रही पशुपालन वैन से जा टकराया और सिर धर से अलग होकर बीच सड़क पर जा गिरा। इससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों वाहनों को किया सीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना पाते ही धनाऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों वाहनों को भी सीज कर लिया। 

कैसे हुआ हादसा

गौरतलब है कि ट्रेवल्स की बस धनाऊ से चौहटन की तरह आ रही थी। इस बस में रहमतुल्लाह पुत्र सुलेमान खान निवासी बीसासर खिड़की की सीट पर बैठा था और गुटखा खा रहा था। बस जैसे ही अलमसार पहुंची, तब शख्स ने गुटखा थूकने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला, तभी पशुपालन विभाग की मोबाइल वैन उसकी सिर से टकरा गया, जिससे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।

हादसे के बाद पूरे बस में खून-खून हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रहमतुल्लाह अपने 5 भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता काफी बीमार रहते हैं। रहमतुल्लाह बीसासर में ही कुछ छोटा-मोटा काम कर घर का गुजारा किया करते थे।

ये भी पढ़ें:- जयपुर में फिर दिखा डंपर का कहर: बाइक सवार 2 शख्स को कुचला, एक की मौके पर ही मौत

5379487