rajasthanone Logo
Market Update: राजस्थान से एक्सपोर्ट होने वाला अनार दुबई और ओमान जा रहा है। वहां से ही एक्सपोर्ट होता है, जो यूएई में एक्सपोर्ट किया जाता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Market Update: मुहाना मंडी में सेब और अनार के भाव में गिरावट देखने को मिली है। वहीं आलू और टमाटर के भाव भी नीचे आए हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से सेब और अनार ₹10 प्रति किलो से 120 किलो तक थोक भाव में मिल रहे हैं। वहीं आलू-टमाटर के भाव ₹13 से ₹30 प्रति किलो देखने को मिल रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंडी में सेब के भाव में गिरावट का कारण बारिश के दिनों में हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब में खराब हुई सड़क बताया जा रहा है, क्योंकि ऐसे में काफी माल सड़कों और लोकल मंडी में स्टोक रहा। अनार की क्वालिटी की बात करें तो राजस्थान का अनार अब एक्सपोर्ट क्वालिटी टोकरी में भेजा जा रहा है। महाराष्ट्र का अनार मंडी में सबसे सस्ता है। महाराष्ट्र के अनार ₹80 प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध हैं, जबकि गुजरात और राजस्थान के अनार भी मंडी में आ रहे हैं।

वहीं एक्सपर्ट ने बताया कि आवक ज्यादा होने की वजह से इस सीजन ही नहीं बल्कि पिछले कई सीजन का सबसे सस्ता अनार और सेब बाजार में मौजूद है। यह भाव मुहाना मंडी में थोक विक्रेताओं के हैं जो बाहर कम या ज्यादा भी हो सकते हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि राजस्थान का अनार भी अब एक्सपोर्ट क्वालिटी टेस्ट में पास हो चुका है, जो महाराष्ट्र के अनार को टक्कर दे रहा है। एक्सपोर्ट करने के लिए 2 किलो का डब्बा होता है। जिसमें 1 किलो 800 ग्राम अनार होता है। वहीं एक पैकेट में 8 पीस आते हैं। राजस्थान से एक्सपोर्ट होने वाला अनार दुबई और ओमान जा रहा है। वहां से ही एक्सपोर्ट होता है, जो यूएई में एक्सपोर्ट किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Domestic And International Parcels: दिवाली के बाद पुष्कर में शुरू होगा इंटरनेशनल पार्सल सेंटर, देश- विदेश में रखेगा अलग पहचान

एक्सपोर्ट में जाने वाले अनार की क्वालिटी भी अच्छी होने के कारण इनके भाव अधिक हैं। महाराष्ट्र से आए अनार ₹40 से ₹90 प्रति किलो तक बिक रहे हैं। सेब के भाव में भी गिरावट आई है, जिसकी वजह से मंडी में अच्छी क्वालिटी के सेब भी ₹100 प्रति किलो के आसपास मिल रहे हैं।

5379487