rajasthanone Logo
Domestic And International Parcels: इस अत्याधुनिक केंद्र की लागत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है। इसके शुरू होने से न केवल प्रदेश बल्कि देश-विदेश तक पार्सल सेवाएं और तेज तथा सुविधाजनक होंगी। ऐसे में लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Domestic And International Parcels: दिवाली के बाद पुष्कर में डाक विभाग प्रदेश में सबसे बड़ा इंटरनेशनल पार्सल सेंटर स्थापित करने जा रहा है। दीपावली के बाद यह केंद्र पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। 90 प्रतिशत तक इसका काम पूरा हो चुका है। आपको बता दें कि इस अत्याधुनिक केंद्र की लागत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है। इसके शुरू होने से न केवल प्रदेश बल्कि देश-विदेश तक पार्सल सेवाएं और तेज तथा सुविधाजनक होंगी। ऐसे में लोगों को काफी राहत मिलेगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन बनाया जा रहा है

डाक विभाग अधिकारियों के अनुसार, नए केंद्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन बनाया जा रहा है। यहां बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे और बैठने की आरामदायक व्यवस्था भी होगी। इस पार्सल सेंटर के जरिए हर दिन हजारों की संख्या में पार्सल भेजे और मंगवाए जा सकेंगे।

व्यवसाय और पर्यटन को भी मिलेगा लाभ

अधिकारियों ने बताया कि पुष्कर इंटरनेशनल पार्सल सेंटर के शुरू होने से व्यवसाय और पर्यटन को भी लाभ मिलेगा। वहीं पुष्कर में लगभग हर देश से पर्यटक आते हैं। यह केंद्र राज्य के अन्य हिस्सों से भी सीधे जुड़ा रहेगा और यहां से विदेशों के लिए पार्सल भेजना और आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि यह राज्य का इकलोता ऐसा पार्सल सेंटर है। जहां तकरीबन 2 करोड़ रुपए की आए होती है।

यह भी पढ़ें- Jaipur Infrastructure Project 2027: रोजाना 20 से 25 बार बंद होने वाले फाटक से मिलेगी राहत, टोंक रोड से महल रोड होगा कनेक्ट

गौरतलब है कि यह परियोजना प्रदेश में डाक विभाग के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि यहां से करोड़ों रुपये का बिजनेस आने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है ति यहां सुविधा देने के अलावा इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कौन सा स्टाफ यहां पर अच्छे तरीके से इंटरनेशनल ग्राहक को डील कर सकेगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि यहां आने वालों की किसी भी तरह की भाषा से जुड़ी परेशानी न हो। पुष्कर का यह इंटरनेशनल पार्सल सेंटर देश - विदेश में अपनी अलग पहचाान रखेगा।

5379487