rajasthanone Logo
Malabar Neem: केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर ने पानी की कमी वाली राजस्थान की जलवायु में मालाबार नीम को उपयोगी पाया है, जो किसानों को मालामाल कर देगा।

Malabar Neem: अब मालाबार नीम का पौधा राजस्थान के किसानों को आर्थिक तौर पर मालामाल करने वाला है। जोधपुर के केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने पानी की कमी वाली राजस्थान की जलवायु में इस महत्वपूर्ण पौधे को उपयोगी पाया है। चार वर्ष पूर्व पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रोपे गए इस आधा फुट के पौधे को संस्थान ने अपने परिसर में शोध के लिए लगाया था। जो अब 20 फुट बड़ा तथा इसका तना 15 सेमी मोटा हो गया है। किसानों के लिए वरदान बन गया है।

जानें कैसे बदल देगा राजस्थान के किसानों की किस्मत

बता दें काजरी संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक धीरज सिंह और उनकी सहयोगी कृषि वैज्ञानिक डॉ अर्चना वर्मा के नेतृत्व में मालाबार नीम का प्रयोग अब अंतिम चरण में चल रहा है। इसके सफल परिणामों को देख संस्थान के कृषि वैज्ञानिक इस नीम को राजस्थान के किसानों को व्यापारिक उत्पादन हेतु उपलब्ध देने जा रहे है। यह मालाबार नीम अपने कम देखभाल तथा तेज विकास के कारण किसानों के लिए नकदी फसल सिद्ध होगा। संस्थान द्वारा 500 पौधों को कोयंबटूर तथा देहरादून से मंगाया गया था। चूंकि अभी यह राजस्थान में नहीं पाया जाता, इस पौधे की लकड़ी प्लाईवुड उद्योग, पेपर उद्योग तथा पैकेजिंग उद्योग में बहुत शानदार माना जाता है, जो राजस्थान के किसानों को लाखों की आय का साधन बनेगा।

8 साल में देगा 50 लाख तक की आय

राजस्थान के थार रेगिस्तान में इन पौधों के शानदार सफल उत्पादन ने वैज्ञानिकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। बता दें इस मालाबार नीम की लकड़ी की खुले बाजार में कीमत 800-900 रूपए प्रति क्विंटल है। इसके एक पौधे का मूल्य 10 रुपए है जो अनुमानतः 6-8 वर्षों में 4-5 क्विंटल लकड़ी का उत्पादन करता है। इस हिसाब से राजस्थान के किसान 4 एकड़ भूमि में लगभग 5 हजार पौधों को रोपकर अगले 8 साल में 50 लाख रुपए की आय कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसको न के बराबर खाद व पानी की आवश्यकता होती है। इसे अपने खेतों की मेड़ों पर भी रोक सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Renewable Energy: दुनिया के सबसे बड़े सोलर पार्क ने राजस्थान को बनाया देश का नं.1 अक्षय ऊर्जा उत्पादक, जानें कैसे बदल जाएगी अर्थव्यवस्था की सूरत

5379487