rajasthanone Logo
Krishi Mandi Update: कृषि उपज मंडी में सरसों के भावों में और नरमी की संभावना जताई जा रही है। वही मंडी के व्यापारी योगेश कुमार गोयल ने बताया कि आयातित तेलों में भाव कम हैं। ऐसे में सरसों के तेल की मांग कम की जा रही है।

Krishi Mandi Update: कृषि उपज मंडी में इस समय सरसों के बाजार भाव को लेकर किसानों और व्यापारियों में चर्चा तेज है। कृषि उपज मंडी में सरसों के भावों में और नरमी की संभावना जताई जा रही है। वही मंडी के व्यापारी योगेश कुमार गोयल ने बताया कि आयातित तेलों में भाव कम हैं। ऐसे में सरसों के तेल की मांग कम की जा रही है।

वहीं आने वाले सीजन में सरसों की अच्छी बुवाई की संभावनाओं के बीच मंडी में सरसों की मांग कम हुई है। ऐसे में सरसों के भाव में नरमी की आशंका दिखाई जा रही है। इसके साथ ही मंडी में अन्य जिंसों की भावों में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Today Power Cut: अजमेर के इन इलाकों में आज घंटों रहेगी बिजली गुल, जानें शेड्यूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि उपज मंडी में बीते दिन मंगलवार को सरसों के भावों में नरमी रही वहीं अन्य चीजों के भाव में स्थिरता रही। चलिए जानते हैं मंडी के प्रति क्विंटल जिंसों के भाव गेहूं 2550 से 2670 रुपए, जौ 2250 से 2450 रुपए, सरसों 6200 से 6700, ग्वार 3800 64500 रुपए, कपास 5000 से 7100

5379487