rajasthanone Logo
Today Power Cut: अजमेर शहर में आज बिजली रहेगी गुल। बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है। तो आईए जानते हैं कि इलाकों में किस समय बिजली गुल रहेगी। 

Today Power Cut: अजमेर में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शहर के कई अलग-अलग इलाकों में 7 घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी। ऐसे में लोगों को सलाह है कि वह समय के मुताबिक अपने जरूरी काम निपटा लें। वहीं बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है। तो आईए जानते हैं कि इलाकों में किस समय बिजली गुल रहेगी। 

सुबह 9:00 से शाम 4:30 तक

शौचालय वाला डीटी, श्रीनगर रोड, जैन मंदिर, शिव चौक, गुड लक पुलिया, भरोसा अगरबत्ती, विनय नगर और आसपास के इलाके

सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक

टेलीफोन एक्सचेंज, पानी की टंकी, कॉलोनी गुरु नानक, कॉलोनी पूजा मार्ग, धन्नाडी चौराहा, सोफिया स्कूल, आशियाना अपार्टमेंट, चौहानों का बेरा, पनिहारी गांव और आसपास के इलाके

सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

चाणक्य स्मारक, ए ब्लॉक, ई ब्लॉक, अभय रेजिडेंसी, भेरूवाड़ा भगवान, महावीर स्कूल, बैक साइड सीएमएस मॉल डी मार्ट और आसपास के इलाके

सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

लोंगिया मैदान, लोंगिया मोहल्ला, नवल नगर, शिव मंदिर, नई सड़क, पुलिस चौकी, सकीना पार्किंग, ढाई दिन का झोपड़ा, काली मस्जिद, बड़भाऊ, गरीब नवाज कॉलोनी, अंदर कोट, नूर कॉलोनी, आम का तालाब, तारागढ़ रोड, झनेश्वर मंदिर और आसपास के इलाके

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

काजीपुरा, भैरव मंदिर, अजय सर रोड, एसडीपी फैक्ट्री, चॉकलेट फैक्ट्री और आसपास के इलाके

 शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक

भगवानगंज पुलिस चौकी, सांसी बस्ती, राधास्वामी, तरकश की बगीची, सरकारी गर्ल्स स्कूल और आसपास के

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: मानसून विदाई के बाद जोरो से हुई बारिश, अगले तीन दिनों तक भरी बारिश का अलर्ट

सुबह 7:00 से 9:30 तक

पालरा रीको रोड नंबर 11,12, 13, नीलकंठ मेटाकास्ट, आईटी सेंटर, ख्याति इंडस्ट्री, सागर इंडस्ट्री, बैकसाइड पलरा 2 जीएसएस रोड और आसपास के इलाके

5379487