rajasthanone Logo
Krishi Mandi Update: अगर बाजरे की बात करें तो इसके दामों में नरमी रहने की संभावना ,है क्योंकि बाजरे की मांग ज्यादा नहीं है। वहीं अगर ग्वार की बात करें तो इसके दामों में भी कोई बढ़ोतरी होने की आशंका नहीं है।

Krishi Mandi Update: कृषि उपज मंडी में चने और सरसों की भावों में तेजी होने की संभावना बताई जा रही है। वहीं केडलगंज व्यापारिक संचालन समिति के अध्यक्ष सत्य विजय गुप्ता ने बताया कि मंडी में चने की मांग बढ़ रही है। इसके साथ ही सरसों की तेल की मांग भी में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सरसों और चने के भाव में तेजी देखने को मिलेगी।

दामों में नरमी रहने की संभावना

अगर बाजरे की बात करें तो इसके दामों में नरमी रहने की संभावना ,है क्योंकि बाजरे की मांग ज्यादा नहीं है। वहीं अगर ग्वार की बात करें तो इसके दामों में भी कोई बढ़ोतरी होने की आशंका नहीं है। वहीं कृषि मंडी में बीते दिन शनिवार को बाजार के भावों में नरमी देखने को मिली। इसके साथ चना और कपास के दामों में तेजी रही। इसके साथ ही अन्य जिंसों के भाव में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: दिवाली के समय भी बारिश होने की संभावना, जानें राज्य के मौसम का हाल

जानें अन्य जींसों के दाम

मंडी में जींस की प्रति क्विंटल भाव इस प्रकार देखने को मिले। गेहूं 2515 से 2625 रुपए प्रति क्विंटल, जौ 2250 से 2450 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरा 20253 से 2225 रुपए प्रति क्विंटल, चना 5425 से 5625 प्रति रुपए प्रति क्विंटल,सरसों 6300 से 6800 रुपए प्रति क्विंटल,ग्वार 3800 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल, कपास 5400 से 37385 रुपए प्रति क्विंटल ।

5379487