Rajasthan Weather: राजस्थान की कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। बीकानेर जयपुर उदयपुर शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भाजी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। वही कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके पीछे का कारण पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बताया जा रहा है। इस तरह का मौसम 7 अक्टूबर तक देखने को मिल सकता है। वहीं 8 अक्टूबर के बाद से मौसम बदलने की संभावना है। ऐसे में मौसम शुष्क रह सकता है।
मानसून के जाने के दूसरे हफ्ते में भी बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल राजस्थान में काफी समय बाद मौसम में इस तरह का बदलाव देखने को मिला है। जहां मानसून के जाने के दूसरे हफ्ते में भी बारिश का दौर जारी है। वहीं आशंका जताई जा रही है की दिवाली के आसपास भी बारिश हो सकती है। वहीं बीते दिन रविवार की बात करें तो राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में दिन और रात के तापमान में बदलाव देखा गया।
आने वाले दोनों में बारिश होने की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दोनों में बारिश होने की आशंका है। जिस वजह से मौसम के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं जिलों के अधिकतम तापमान की बात करें तो भरतपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, अलवर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, झालावाड़ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, होने की आशंका जताई जा रही है।