Police Initiative For Tourist Safety: उदयपुर में टूरिस्ट की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। यहां शहर के सभी पैसेंजर ऑटो पर अब विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे। जिस पर ऑटो का नंबर, ड्राइवर- मलिक का नाम, और फोन नंबर लिखा होगा, ताकि ऑटो में बैठने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह का खौफ न रहे और वह ऑटो में सेफ फील कर सके। आपको बता दें कि शनिवार को तकरीबन 3000 ऑटो पर यह खास स्पीटक लगाए जा रहे हैं।
उदयपुर पहली सिटी बनी
राजस्थान में उदयपुर पहली ऐसी सिटी बनी है। जहां सभी पैसेंजर ऑटो पर स्टीकर लगाए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो पर स्टीकर लगाने की शुरुआत शहर के देहली गेट पर पुलिस कंट्रोल रूम से हुई। वहीं इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, विधायक ताराचंद जैन फूल सिंह मीणा समेत ऑटो यूनियन से जुड़े पदाधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे। इस दौरान लगभग 50 से ज्यादा ऑटो पर अतिथियों ने स्टीकर लगाए और शहर के चौराहा पर ड्यूटी पर पोस्ट पोस्टेड यातायात गर्मियों को हेलमेट दिए गए।
स्टिकर पर हेल्पलाइन नंबर भी लिखे हुए हैं
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यह आकर्षण का केंद्र है। वहीं शहर के इलाकों की तंग गलियां और ढलान के कारण यहां ज्यादातर लोग ऑटो से यात्रा करते हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए आने वाले 15 दिनों में सभी ऑटो को रजिस्टर्ड करके यह स्टिकर लगाए जाएंगे। वहीं इन स्टिकर पर हेल्पलाइन नंबर भी लिखे हुए हैं। ताकि मुसीबत के समय तुरंत मदद मांगी जा सके। यह स्टिकर ऑटो की विंड स्क्रीन के बाहर और अंदर की तरफ लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Development Authority News: जयपुर JDA का दायरा दोगुना, अब 17 तहसील और 693 गांव होंगे शामिल
टूरिस्ट को अंदर बैठने के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह टूरिस्ट की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास को बढ़ाने के लिए ही कदम उठाया गया है। ऐसे में ऑटो पर सफर करते हुए टूरिस्ट को अंदर बैठने के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल यूनियन के साथ मिलकर सभी ड्राइवर के लिए ड्रेस कोड लागू करने का काम किया जा रहा है।