Rajasthan News : कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन का टायर फटने के बाद वह बोलेरो से टकरा गई, जिससे वैन पलट गई और बच्चे उसमें फंस गए। हादसा इतना भीषण था कि कई बच्चे वैन से उछलकर दूर जा गिरे। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया।
7 की बैठने की जगह थी 12 बच्चे बैठे थे
बता दें कि वैन में 7 बच्चों की जगह 12 बच्चे बैठे हुए थे। बस की टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कई बच्चे 10 फीट दूर जा गिरे। कुछ बच्चे अंदर ही फंस गए थे जिन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया। व्हेन मालिक और स्कूल प्रबंधन के भूमिका की जांच की जाएगी। लापरवाही साबित होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में पांच साल में हादसों ने 568 मासूमों की ली जान
राजस्थान में बीते 5 साल में अलग अलग दुर्घटनाओं में कई सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों की मौत हुई है। जिनकी संख्या 568 है। इनमें स्कूल बस दुर्घटना, करंट लगना, डूबना, छत गिरना जैसे हादसे शामिल हैं। हाल ही में डीडवाना विधायक युनुस खान के विधानसभा में सवाल के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें...ED Raid: राजस्थान समेत 4 राज्यों में ईडी की जोरदार कार्रवाई, अवैध अफीम धंधे का किया पर्दाफाश









