rajasthanone Logo
New Expressway To Khatushyamji Temple:  राजस्थान की भजनलाल सरकार ने खाटू श्याम के भक्तों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। सरकार ने 181 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है।

New Expressway To Khatushyamji Temple:  राजस्थान के कोटा में स्थित खाटू श्याम मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए भजनलाल की सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। जो भी भक्त खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं, तो उनके लिए यह बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। भजनलाल की सरकार ने 6,906 करोड़ की लागत से 181 किलोमीटर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है। इससे खाटू श्याम मंदिर जाने की दूरी काफी कम हो जाएगी। 

इन शहरों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे 

यह एक्सप्रेस कोटपूतली- मकराना , नावां, रुपनगढ , कुचामनसिटी, रेनवाल, खाटूश्यामजी रींगस, पलसाना, खंडेला , पचकोडिया, अणतपुरा, डयोढी-कोडी, जैतपुरा, रोजडी, आकोदा, नरैना और दूदू से होकर किशनढ़ तक आएगा। यह खबर देश भर के श्रद्धालुओं के लिए खुशी की खबर है, क्योंकि जयपुर से बाबा श्याम के मंदिर पहुंचने में अब काफी कम समय लगेगा। इससे यातायात की भीड़ भार भी कम होगी और जयपुर से खाटू श्याम जी के बीच की दूरी भी पहले से काफी कम हो जाएगी।

रोजगार के बनेंगे नए अवसर

यह एक्सप्रेसवे कोटपुतली और किशनगढ़ के बीच बनने वाला है, जिसकी लंबाई 181 किलोमीटर होगी और इसके जरिए जयपुर से दिल्ली के बीच की दूरी भी काम हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परियोजना की डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है और इसका जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे एनएच 48 के विकल्प के रूप में बनाया जाएगा, इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बनेंगे।

कब से शुरू होगा निर्माण कार्य 

 बताया यह भी जा रहा है कि 181 किलोमीटर का यह राजमार्ग 6 लेने का बनने वाला है, जिससे कि ट्रैफिक की समस्या काफी कम हो जाएगी और खाटू श्याम से दिल्ली की दूरी भी घट जाएगी। इस एक्सप्रेसवे को बनने में 6,906 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है। बताया जा रहा है कि यह कार्य 2025 के दिसंबर महीने में शुरू हो जाएगा, जिसके लिए 1679 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया जाएगा और यह एक्सप्रेसवे राजस्थान की कुल 5 जिलों से होकर गुजरने वाला है।

5379487