CM Bhajanlal Sharma: जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ी घोषणा भी की।
रोजगार सृजन का बड़ा वादा
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की चार लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में नौकरियां पैदा की जाएगी। यह कार्य राज्य सरकार की पंचवर्षीय योजना के अंदर किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि 75 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी चल रही हैं। इस पहल का उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना है।
आत्मनिर्भर भारत का विजन
आत्मनिर्भर भारत पर अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता का एक नया अध्याय लिख रहा है। उन्होंने शून्य दोष शून्य प्रभाव के मंत्र पर जोर देते हुए ऐसे उत्पादन का आग्रह किया जो पर्यावरण की रक्षा करते हुए उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करे।
शहीदों को श्रद्धांजलि
इस समारोह की शुरुआत सर्किट हाउस में ध्वजारोहण के साथ हुई। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य समारोह बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हुआ। यहां पर राज्य पुलिस, राजस्थान सशस्त्र बल, एनसीसी और एनएसएस की परेड भी शामिल थी।
यह भी पढ़ें...Railway Festival Season Offer: त्योहारी सीजन में स्पेशल ऑफर, रेलवे का राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू... पाएं 20% की छूट