Railway Festival Season Offer : लंबे समय से अपने ग्राहकों के लिए नई नई योजनाएं लाने वाली रेलवे इस बार एक अनोखी सुविधा लेकर आई है। त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने खास तोहफा दिया है। रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत यात्रियों को टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इस ऑफर का लाभ वही यात्री उठा सकेंगे। जो आने और जाने दोनों के लिए एक साथ टिकट बुक करेंगे। योजना का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रा को आसान और सस्ता बनाना है। आइए जानते हैं कि इसका फायदा आपको कैसे मिलेगा।
जानें योजना का लाभ कैसे लें
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आने और जान दोनों का एक ही समय पर टिकट बुक करना होगा। टिकट पर छूट आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम दोनों तरीके से उठा सकते हैं। छूट लेने के लिए किसी भी तरीके का पास, कूपन, पीटीओ आदि वैलिड नहीं होगी।
किनको नहीं मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कंफर्म टिकट होना चाहिए। टिकट में अपने किसी तरीके का बदलाव नहीं किया हो। वरना आपको कोई रिफंड की सुविधा नहीं दी जाएगी और ना ही कोई ऑफर मान्य होगा।
इन ट्रेनों ट्रेनों पर लागू होगी ये नियम
इस योजना के अंतर्गत यात्रियों की आगे की यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच और वापसी की यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच निर्धारित होनी चाहिए। रेलवे की स्कीम सभी ट्रेनों पर लागू की जाएगी। फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों पर इस योजना को लागू नहीं किया जाएगा। इस योजना का लाभ आप 14 अगस्त से उठा सकते हैं। टिकट पर 20% की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें...Bhagat ki Kothi Train: भगत की कोठी जम्मूतवी एक्सप्रेस में हुआ बदलाव, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, जानें क्या है नया