rajasthanone Logo
Bhagat ki Kothi Train:  रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भगत की कोठी और जम्मू तवी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बदलाव का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Bhagat ki Kothi Train Update: भगत की कोठी और जम्मूतवी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है। आपको बता दें कि 25 तारीख से इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेनें आधुनिक एलएचबी कोचों के साथ चलेगी। इससे बेहतर सुरक्षा और काफी ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। जोधपुर के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक पुरानी संख्या 19225/19226 को बदला जा रहा है। अब भगत की कोठी जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 और 26 तारीख से जोधपुर से ट्रेन संख्या 14803 के रूप में और जम्मू तवी से ट्रेन संख्या 14804 के रूप में चलेंगी। 

बेहतर सुरक्षा के लिए एलएचबी कोच की शुरुआत 

आपको बता दें कि इस बदलाव का एक मुख्य आकर्षण पुराने आईसीएफ कोच को एलएचबी कोच में बदलना है। इनका फायदा यह होता है कि यह टक्कर रोधी विशेषताओं, उच्च गति क्षमता और बेहतर सवारी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि नई ट्रेन में 19 कोच होंगे। इन 19 कोच में 1 सेकंड एसी कोच, 3 थर्ड एसी कोच, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच, 7 स्लीपर क्लास कोच,  4 जनरल क्लास कोच और 2 पावर कार होंगी। 

समय में भी हुआ बदलाव 

जम्मूतवी से भगत की कोठी एक्सप्रेस रात के नौ बजे की जगह सुबह 8:40 पर प्रस्थान करेगी। अगले दिन यह रात के 8:30 के बजाय 9:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 

यात्री सुविधा प्राथमिकता 

आपको बता दें कि वरिष्ठ डीसीएम विकास खेड़ा ने इस बात की पुष्टि की है कि इन बदलावों का उद्देश्य सिर्फ यात्रियों के लिए रेल यात्रा को और भी सुरक्षित और आरामदायक बनाना है।

इसे भी पढ़े:- Free Bus Facility: रक्षाबंधन पर सीएम भजनलाल ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, दो दिन रोडवेज बस में होगी मुफ्त यात्रा

 

 

5379487