Free Bus Facility: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़े तोहफे की घोषणा की है। इस साल महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिन तक मुफ्त में यात्रा कर पाएंगी। आपको बता दें कि इस सहूलियत के बाद बहनों के लिए अपने भाइयों से मिलना और त्योहार को खुशी से मनाना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।
9 और 10 अगस्त को मुफ्त यात्रा
रविवार को जयपुर में आयोजित रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के बीच प्रेम और बंधन का त्यौहार है। इस पहल के बाद यह खुशी दोगुनी हो जाएगी। अभ्यास निश्चित किया जाएगा कि हर बहन बिना किसी यात्रा व्यय के अपने भाई के घर पहुंच सके। यह मुफ्त यात्रा 9 और 10 तारीख को उपलब्ध रहेगी।
यह सुविधा साधारण और एक्सप्रेस बसों में लागू
आपको बता दें कि राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुफ्त यात्रा सुविधा केवल राज्य के भीतर चलने वाली साधारण और एक्सप्रेस बसों में ही मान्य होगी। बाकी वातानुकूलित बसें, वोल्वो बसें और अखिल भारतीय परमिट वाली बसों पर लागू नहीं होंगे।
राजस्थान की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री का संदेश
महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'आपकी समस्या अब आपकी नहीं, हमारी है।' उन्होंने राजस्थान की समृद्धि संस्कृति, परंपरा पर प्रकाश डाला और कहां कि यहां महिलाओं को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: Jaipur To Delhi Volvo Bus : कैंची धाम जाएं अब एसी वोल्वो में बैठकर, राजस्थान रोडवेज का बड़ा तोहफा