Jaipur To Delhi Volvo Bus : राजस्थान रोडवेज में तेजी से आधुनिक बदलाव हो रहे हैं। हाल ही में राज्य सरकार ने 12 नई सुपर लग्जरी बसों की शुरुआत की है। ये बसें आज ही से तीन मुख्य रूटों पर फर्राटा भरेंगी। इस सुपर बस सेवा से जयपुर से दिल्ली तक का सफर बेहद आरामदायक व हाइटेक हो जाएगा। 12 सुपर लग्जरी बसें आज से जयपुर-दिल्ली,कैंची धाम व जोधपुर उदयपुर रुट पर चलेंगी। इस समय राजस्थान रोडवेज अपने यहां एसी बसों की संख्या में इजाफा कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से चलने वाली सुपर लग्जरी बसों में से 9 बसें जयपुर-दिल्ली रूट पर पहले से चलने वाली स्केनिया बसों के स्थान पर चलेंगी तथा 2 बसें जयपुर से कैचीधाम व 1जयपुर-जोधपुर-उदयपुर रूट पर चलेगी।
कम प्रदूषण व बेहतरीन सुविधाओं वाली बसे
राज्य सरकार ने 2025 के बजट में इन बसों की शुरुआत का ऐलान किया था। ये सभी बसें आधुनिक तकनीक से लैस हैं और BS-6 मानकों पर आधारित है, जिससे ये कम प्रदूषण फैलाती हैं और पर्यावरण के अनुकूल मानी जाती हैं। इन सभी बसों की बॉडी का निर्माण वोल्वो कंपनी ने किया है। कुछ समय पहले वोल्वो बसों की दिल्ली में एंट्री बंद थी। पर अब बीएस-6 मानक होने से ये बसें दिल्ली में भी चल सकेंगी व यात्री आरामदायक सफर का आनंद ले पाएंगे।
वोल्वो बसों की विशेषता
उपरोक्त सभी सुपर लग्जरी वोल्वो बसों में एयर सस्पेंशन सिस्टम है जिनकी वजह से रास्ते के खड्डों का असर काफी कम महसूस होगा। टर्निंग प्वाइंट पर झटका भी नहीं महसूस होगा। प्रत्येक सीट के पीछे मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगा हुआ है। इसके अलावा सभी बसों में पैनिक बटन, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम तथा पुश-बैक सीटें हैं। ये सभी बसें पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। राजस्थान रोडवेज ने वोल्वो कंपनी के साथ इन सभी लग्जरी बसों के मेंटेंनेंस के लिए सर्विस से कॉन्ट्रैक्ट किया है ताकि यात्रियों की सुविधा में कोई बाधा न उत्पन्न हो।
लग्जरी बसों का रूट
उपरोक्त लग्जरी बसें 3 अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। इनमें 9 वोल्वो बसें दिल्ली-जयपुर रूट, 2 बसें जयपुर-कैंची धाम तथा 1 जयपुर-जोधपुर-उदयपुर रूट पर चलेगी। राजस्थान रोडवेज के इस कदम का उद्देश्य आम जनता को किफायती कीमत पर आरामदायक व बेहतर सुविधा वाली यात्रा कराना है। 2010 के बाद पहली बार राजस्थान परिवहन निगम ने अपनी वोल्वो बसें खरीदी हैं।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Railway Updates: राखी पर बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानें कब होंगी संचालित