Jaipur Traffic Department: राजस्थान ट्रैफिक विभाग ने जयपुर के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। इससे जयपुर में वाहनों से ट्रैवल करने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और फर्राटे के साथ अपनी गाड़ियां दौड़ा सकेंगे। बता दें कि मालवीय नगर स्थित अपेक्स सर्किल अब चौराहा बन गया है।
जेडीए ने इस सर्कल को हटा दिया है और अब कल यानी शुक्रवार से इस चौराहे पर सीधे तौर पर आवाजाही शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जेडीए इसे आदर्श सर्कल के रूप में विकसित कर रहा है।
10 दिन में तैयार होगा आदर्श मॉडल चौराहा
बताते चलें कि जेडीए में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सर्कल को हटाया और अभिषेक चौराहे के रूप में विकसित किया जा रहा है। जेडीए के अधिकारियों इसको लेकर बताया कि अगले 10 दिनों में ही इस चौराहे को आदर्श मॉडल के रूप में तैयार कर दिया जाएगा। इसको लेकर नई ट्रैफिक लाइट लगाना फ्री लेफ्ट लाइन विकसित करना और आइलैंड तैयार करने का काम है तेजी से किया जाएगा।
रोजाना 50 हजार वाहन निकलते थे
गौरतलब है कि अपेक्स सर्किल का डायमीटर 30 मीटर था, लेकिन जैसे ही इसे हटाया गया अब यहां 100 फीट जगह खाली हो गया है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित हो गई है। इस चौराहे से रोजाना 50 से 60 हजार वाहन निकलते थे, जिससे अक्सर यहां जाम लग जाया करता था, लेकिन यह स्थिति आम हो गई है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather: राजस्थान के कई शहरों का तापमान पहुंचा 10°C से नीचे, 21–27 नवंबर तक हो सकती है हल्की बारिश








