Jaipur Sarafa Market Rate : जयपुर सर्राफा बाजार से आज खरीदारों के लिए खुशखबरी आई है। सोना और चांदी के दामों में आई गिरावट ने त्योहार और शादी की तैयारियों में जुटे लोगों के चेहरों पर चमक ला दी है। कई दिनों से कीमतों में उतार चढ़ाव देखने के बाद आज के भाव ने आम लोगों के बजट में थोड़ी राहत दी है। सर्राफा बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लिए लोग पहुंच रहे है। पिछले दो दिनों से सोने और चांदी के भाव स्थिर देखे जा रहे थे। जिसके बाद आज यानी कि मंगलवार के दिन सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। खरीदारों के लिए मौका काफी फायदेमंद साबित होगा। आने वाले समय में इसकी कीमतों में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
सोना खरीदने का आज सुनहरा मौका
काफी दिनों से उतराaव और चढ़ाव के बाद आज सोने का भाव नरम हो गया है। पिछले दो दिनों से सोने का दाम एक जगह पर टिका हुआ था। आज निवेशकों और खरीदारों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। आज शुद्ध सोने के भाव में 1200 रुपए की गिरावट हुई है।
शुद्ध सोने का भाव 102800 रुपए पर आ गया। जेवराती सोने के भाव में भी 1200 रुपए की कमी आई है। आज इसका ताजा भाव 95800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
चांदी हुई 400 रुपए सस्ती
काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आज चांदी के भाव में यानी की प्रति किलो 400 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है। अब इसका ताजा भाव फिसलकर 117600 पर आ गया है। इस आई गिरावट के बाद खरीदारों में खुशी का माहौल है। सही मौका आ गया है कि जो लोग चांदी के जेवर खरीदना चाहते हैं या फिर निवेश करना चाहते हैं वह निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें...Gold And Silver Price: गोल्ड सिल्वर में कोई बदलाव नहीं, जयपुर के खरीदारों की बल्ले-बल्ले