Illegal Milk factory seized: जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने जयपुर के खो नागोरियान में ढींगा वाली ढाणी में गुरुवार को एक अवैध मिल्क केक की फैक्ट्री पर रेड डाली तो पता चला कि इस फैक्ट्री के पास लाइसेंस ही नहीं है और बिना लाइसेंस के फैक्ट्री चला रही है। विभाग ने इस कंपनी को सीज करने के साथ-साथ सभी प्रोडक्ट भी नष्ट और जब्त कर लिया है।
650 किलो मिल्क केक नष्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छापा कल यानी गुरुवार को चिकित्सा विभाग ने बिना फूड लाइसेंस चल रही मिल्क फैक्ट्री को पकड़ा है। इस कारखाने से 650 किलो मिल्क केक सीज कर उसे नष्ट कर दिया गया है और 5 हजार किलो खाद्ध सामग्री को सीज भी कर लिया है। बताते चलें कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जयपुर के साथ-साथ पूरे राजस्थान में चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- AP Dhillon : जयपुर में आएंगे पंजाबी म्यूजिक के ग्लोबल आइकन एपी ढिल्लों, जनरल ऑन-सेल 28 सितंबर से शुरू
इन चीजों से बनता था मिल्क केक
इसी के तहत ज्वाइंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा डॉ. वीपी शर्मा एवं सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने यह कार्रवाई की और खो नागोरियान में ढींगा वाली ढाणी में चल रहे अवैध फैक्ट्री को सीज कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फैक्ट्री में सूजी, रिफाइंड सोयाबीन तेल, मिल्क पाउडर, लिक्विड ग्लूकोज और फिटकरी डालकर मिलावटी वाला मिल्क केक बनाया जाता था, जो कि पूरी तरह अशुद्ध है। इसी को लेकर विभाग ने यह कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather: गुलाबी नगरी में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों में 20 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, जानें अपने शहर का हाल