AP Dhillon : म्यूजिक के दीवानों के लिए खुशखबरी जयपुर में आने वाले हैं पंजाबी म्यूजिक के ग्लोबल आइकन एपी ढिल्लों। पंजाबी म्यूजिक के सुपरस्टार एपी ढिल्लों अपने अब तक के सबसे बड़े इंडिया टूर वन ऑफ वन के साथ दिसंबर 2025 में आठ शहरों में लाइव परफॉर्म करेंगे। इस मेगा टूर का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को जयपुर में होगा, जहां फैंस पहली बार अपने पसंदीदा कलाकार को लाइव देखने और सुनने का मौका पाएंगे।
अहमदाबाद से होगी लाइव परफोर्मेंस की शुरुआत
परफॉर्मेंस की शुरुआत 5 दिसंबर से शुरू होगी। पहला परफॉर्मेंस गुजरात के शहर अहमदाबाद में होगा। दिल्ली-एनसीआर, लुधियाना, पुणे, बेंगलूरु, कोलकाता, मुंबई होते हुए 28 दिसंबर को जयपुर में आखिरी शो होगा। एपी ढिल्लों के दीवाने के लिए खुशखबरी है अब अपने फेवरेट सिंगर को अपने शहर में लाइव सुन सकेंगे।
पंजाब के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए एपी ढिल्लों का सोशल इम्पैक्ट
इस शो की सबसे खास बात यह है कि हर टिकट का ₹100 पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जाएगा। बुक माइ शो ने भी 25 लाख रुपए की अधिक राशि देने की घोषणा की है। टिकट बुकिंग के लिए आप बुक माइ शो को विजिट कर सकते हैं। फैंस टिकट बुकिंग के साथ ही एक्सक्लूसिव एपी ढिल्लों म डाइज भी खरीद पाएंगे।
इन गानों पर परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे एपी ढिल्लो
एपी ढिल्लों के कुछ मशहूर गाने है जो इस शो में परफोर्मेंस देंगे। जैसे कि इन्सेन, समर हाई, एक्सक्यूजेस, थोड़ी सी दारू, ब्राउन मुंडे, विद यू के साथ ही हालिया गाने अफसोस जैसे इनके फेमस गाने शामिल है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Film Festival 2025: 'हुकुम' को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब, बॉलीवुड सितारों ने शो में लगाए चार चांद