rajasthanone Logo
AI Chatbot For Women : इस ऐप को क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध किया गया है। इसको और भी क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि राजस्थान के अलावा इसमें पूरे देश की महिलाओं को जोड़ा सके।

AI Chatbot For Women Entrepreneurs : जयपुर के एक 12वीं के छात्र ने नया AI चैटबॉट तैयार किया है, जिसका नाम नायिका रखा गया है। यह चैटबॉट खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है और उन्हें बिजनेस शुरू करने और उसे बढ़ाने में मदद करेगा। छात्र ने बताया कि इसके माध्यम से महिलाएं अपने व्यवसाय के लिए सही दिशा में सुझाव और जरूरी जानकारी आसानी से पा सकेंगी। यह कदम महिलाओं के लिए तकनीक का लाभ उठाने और उनके बिजनेस में अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाएगी।

आसानी से मिलेगा बैंक लोन

आपको बता दें कि यह चैटबॉट महिलाओं को लोन दिलाने में मदद करेगी। चाहे लोन सरकारी हो या फिर निजी। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जयपुर के इस छात्र ने 3 साल की मेहनत से इस AI चैटबॉट को तैयार किया है।

क्षेत्रीय भाषा में ऐप उपलब्ध 

इस ऐप को क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध किया गया है। इसको और भी क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि राजस्थान के अलावा इसमें पूरे देश की महिलाओं को जोड़ा सके और बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं को इस ऐप के जरिए मदद मिलेगी।

मार्केटिंग और बिजनेस टिप्स मिलेगी।

यह एप्स महिलाओं को अपने बिजनेस की मार्केटिंग, ग्राहकों को जोड़ने और प्रमोशन करने में सुझाव दे सकती है। इतना ही नहीं यह ऐप बिजनेस का सुझाव देने बजट तैयार करने प्रॉफिट और लॉस जैसे चीजों को बता सकती है। इसमें छोटे छोटे वीडियो उपलब्ध है जो ट्रेनिंग सेशन के रूप में है।

यह भी पढ़ें...Bharatpur Heritage: लोहागढ़ किला और सुजान गंगा नहर हो रही अतिक्रमण का शिकार, लापरवाही के कारण खत्म हो रही विरासत

5379487