rajasthanone Logo
Cheating And Blackmail Crime: दोस्ती का भरोसा जीतकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म कर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता ने तंग आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानें पूरा मामला।

Cheating And Blackmail Crime: भरोसे की नींव पर रखी गई दोस्ती जब टूटती है तो इंसान बुरी तरह टूट जाता है। वहीं ऐसे कुछ जख्म कभी भरते नहीं है। ऐसा ही एक मामला जयपुर में देखने को मिला जहां दोस्ती का मुखोटा पहनकर युवक ने युवती का सब कुछ लूट लिया। युवक ने पहले दोस्ती की और फिर उसके बाद दुष्कर्म कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। 

अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा
युवती ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा जिसके बाद लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें-  यूजीसी का अनोखा फैसला: सिलेबस में वैदिक गणित और ब्रह्मा-विष्णु-शिव का विषय जोड़ा, अब पंचांग से मुहूर्त निकालना सीखेंगे छात्र

कोल्ड ड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर पिलाया
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 18 साल की युवती सीकर की रहने वाली है। युवती ने बताया कि थोड़े समय पहले एक युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई। वहीं धीरे-धीरे बातचीत दोस्ती में बदल गई और मिलना-जुलना शुरू हो गया। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि 8 अगस्त को आरोपी ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। जिसके बाद वे बेहोश हो गई। बेहोशी में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल में उसकी अश्लील वीडियो बना ली। 

ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से तंग होकर पीड़िता ने दर्ज करवाई शिकायत
होश आने के बाद जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसे अश्लील वीडियो, फोटो दिखाकर उसका मुंह बंद करवा दिया। वे उसे लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी और उसके चाचा ने मिलकर उससे लाखों रुपए के गहने और कैश के लिए। वहीं ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से तंग होकर पीड़िता ने मुरलीपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज करवाने के बाद आरोपी करार हो गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

5379487