rajasthanone Logo
Good News For Farmer: राजस्थान के कोटपुतली में किसानों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। जिले में ई-गिरदावरी की सुविधा लांच की गई है। जानिए इससे क्या लाभ होगा।

Good News For Farmer: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों के लिए लगातार सराहनीय कदम उठा रहे हैं। इस क्रम में राजस्थान के कोटपुतली में किसानों की सुविधा और उन्हें मिलने वाले मुआवजे में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ई-गिरदावरी की शुरुआत की है। अब किसान खुद से अपनी फसलों की जानकारी एप्लीकेशन पर अपडेट कर सकेंगे, जिसके आधार पर उन्हें बीमा योजना या फिर अन्य किस योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

पटवारियों का नहीं करना होगा इंतजार

राजस्व विभाग ने एक गिरदावरी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसकी मदद से राजस्थान के किसान अपनी फसल की गिरावट खुद से ऑनलाइन भर सकेंगे। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि एक समय सीमा तक किसानों को योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। इस ऐप के माध्यम से किसान अपनी जमीन पर बोई गई फसलों का विवरण देंगे। बता दें कि यह कार्य पहले राजस्व विभाग के पटवारियों के द्वारा कराया जा रहा था, लेकिन उसमें कई बार देरी हो जाती थी, या फिर त्रुटियां की संभावना होती थी। 

खाता नंबर और फसल की देनी होगी जानकारी

इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने एक ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसके माध्यम से अब किसानों को पटवारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब किसान स्वयं ही अपनी फसल का विवरण पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं अनुदानों तथा फसल बीमा का लाभ ले सकेंगे। इस पोर्टल पर जानकारी अपलोड करते समय किसानों को अपना सही खाता नंबर और फसल का नाम भरना होगा।

कंफर्मेशन रसीद जरूर रखें सुरक्षित

किसी भी इंटरनेट वाले मोबाइल से इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया जा सकेगा और किसान जानकारी अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा अपलोड करते समय कंफर्मेशन रसीद या रिकार्ड की एक कॉपी जरूर अपने पास सुरक्षित रख लें। कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वह समय रहते एप्लीकेशन का लाभ जरूर उठाएं, इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा।

ये भी पढ़ें:- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: ब्याज में 100 फीसदी मिलेगी राहत, जानें क्या है भजनलाल सरकार की योजना

5379487