CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक प्रदेश भर में जो शहरी सेवा शिविर लगाए जाने हैं, जिसके माध्यम से आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उसको लेकर अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर शहरी सेवा शिविरों में आमजन को बहुत राहत मिलने वाली है, क्योंकि बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा करने पर ब्याज में 100% की छूट दी जा रही है।
जानें व्याज में कितना मिलेगा छूट
नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य शासन विभाग ने गांव-गांव लगाए जाने वाले इन शिवरों के माध्यम से किसानों को कई तरह के छूट देने का निर्णय किया है। इसी संबंध में ब्याज को लेकर भी यह अधिसूचना जारी की गई है। बताया जा रहा है कि अधिसूचना में शहरी सेवा शिविरों में पिछले वर्षों की बकाया लीज राशि वर्ष 2025-26 तक एकमुश्त जमा करने पर कोई भी ब्याज नहीं लगेगा। इसका मतलब फ्री होल्ड पट्टे हेतु 10 वर्ष तक व्याज मुक्ति, 8 वर्ष की लीज राशि एवं पिछले वर्ष की बकाया लीज, राष्ट्रीय 2025-26 तक अग्रिम एकमुस्त जमा करने पर बकाया लीज राशि में 60 फीसदी तक छूट दी जाएगी।
कुछ इसी प्रकार आवासीय भूखंड के पुनर ग्रहण शुल्क में भी 75 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं 250 वर्ग मीटर से 500 वर्ग मीटर तक 50 फ़ीसदी छूट दी जाने हैं, दूसरी ओर 500 वर्ग मीटर से 1000 वर्ग मीटर के बीच तक 25 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं कृषि भूमि पर बसे हुई कालोनियां के भूखंडों के शेष पट्टे जारी करने पर शहरी सेवा शिविर को प्रथम कैंप मानते हुए ब्याज में पूरी तरह से छूट दी जाएगी।
बता दें कि यह जो शिविर लगाए जाएंगे इसका लक्ष्य है कि कैसे सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक हर एक किसान को मिल सके। इसके लिए लोकल लेवल पर ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि कोई भी किसान इससे अछूता न रह सके, क्योंकि सरकार योजनाएं तो कई बनाती हैं, लेकिन लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पाता है।

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        





