Nasha Mukt Marriage: राजस्थान में नशामुक्त समाज की ओर बढ़ते कदम के तहत एक नई पहल शुरू की गई है। यदि शादी के निमंत्रण पत्र पर 'नशा मुक्त आयोजन' लिखा जाता है, तो आयोजकों को न सिर्फ प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि पुलिस विभाग द्वारा सम्मान भी दिया जाएगा। यह प्रयास सामाजिक सुधार की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इसी कड़ी में जोधपुर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विकास कुमार ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत विवाह कार्ड पर सामाजिक संदेश छपवाने पर प्रिंटिंग शुल्क में खास रियायत दी जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत यदि कोई परिवार अपने विवाह निमंत्रण पत्र पर ‘बेटी-बेटा समान’, ‘दहेज मुक्त विवाह’ या ‘सादगी से शादी’ जैसे सकारात्मक संदेश छपवाता है, तो उन्हें कार्ड छपवाने पर छूट दी जाएगी
ऑपरेशन नेह निमंत्रण की शुरुआत
पूरे राजस्थान को नशामुक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार ने एक अद्भुत पहल की शुरुआत की है जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति या सामाजिक संस्था अपने निमंत्रण पत्र पर नशामुक्त से संबंधित कोई कोटेशन छपवाती है तो उन्हें कार्ड की प्रिंटिंग पर बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा। इस अभियान को नाम दिया गया है ‘ऑपरेशन नेह निमंत्रण। राजस्थान अपनी राजसी व सांस्कृतिक गुणों वाली शानदार मेहमाननवाजी परंपरा के लिए अति प्रसिद्ध है।
लेकिन इस परंपरा की आड़ में अफीम और डोडा पोस्त की ‘मनुहार’ वाली परंपरा एक बुरी कुरीति को आगे बढ़ाने का काम कर रही थी। इस पर चोट करने के लिए श्री विकास कुमार ने सिर्फ कानून ही नहीं बल्कि सकारात्मक सामाजिक बदलाव का बीड़ा उठाने की जिम्मेदारी ली है। अभी तक उनकी अगुवाई में 110 से भी ज्यादा नशे को बढ़ावा देने वाले गैर कानूनी सौदागरों व अपराधियों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस सामाजिक उत्थान को आगे बढ़ाने के लिए ही कानून से पहले जागरूकता मान्यता के तहत ऑपरेशन नेह निमंत्रण का श्रीगणेश हुआ है।
जिलेवार छूट का प्रावधान
इस अभियान को अंजाम देने के लिए जिले की पुलिस और प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के बीच बातचीत के बाद ये निर्णय लिया गया कि निमंत्रण पत्र पर नशामुक्त आयोजन लिखवाने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस बुकिंग करवाते समय ही डिस्काउंट प्रदान करेगा। ये डिस्काउंट क्रमशः जालोर व बालोतरा में 20% , सिरोही, जैसलमेर व बाड़मेर में 10% और जोधपुर ग्रामीण अंचल में 5% मिलेगी।
पुलिस की ओर से भी मिलेगा विशेष सम्मान
इस अभियान की एक विशेष बात यह भी है कि यदि आयोजनकर्ता अपने निमंत्रण कार्ड की कॉपी संबंधित एसपी या आईजी रेंज के कार्यालय में भेज देता है तो पुलिस की ओर से बीट कांस्टेबल आयोजन वाले दिन पुलिस द्वारा सरकारी लेटरहेड पर लिखा हुआ बधाई संदेश लेकर आयोजन स्थल पर जाकर मेजबान को सम्मान के साथ प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें...SH 61 Highway: जोधपुर ओसियां हाईवे के नवीनीकरण के लिए शुरू हुई 66 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया, जानिए क्यों है यह अहम