Rajasthan District Administration News: जल्द ही श्री जसवंत प्रदर्शनी और पशु मेला शुरू होने वाला है। ऐसे में जिला प्रशासन ने आम जनता की सुरक्षा और सुविधा को लेकर कई सख्त फैसले लिए हैं। आपको बता दें कि इस बार नुमाइश परिसर में जेल जैसी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इस बार वाहन ठेकेदार अपने मनमाने शुल्क वसूली नहीं कर पाएंगे। इस पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामकिशन महावर ने जिला कलेक्टर कमर चौधरी के द्वारा निर्देश देने पर जिला प्रशासन नुमाइश परिसर को अत्यधिक सुरक्षा घेरे में लिया जा रहा है।
दूरबीन और हैंडहेल्ड कैमरा से लैस किया जाएगा
आपको बता दें कि परिसर के चारों तरफ ऊंचे मचान बनाए जाएंगे जिन पर पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। इसी के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा बलों को दूरबीन और हैंडहेल्ड कैमरा से भी लैस किया जाएगा ताकि भीड़ भाड़ में कोई दुर्घटना ना घटे। इन सभी फसलों का उद्देश्य आने वाले परिवारों और बच्चों की सुरक्षा सुरक्षित करना है। इन उठाए गए कदमों से आशा है कि इस बार नुमाइश आम जनता के लिए पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक होगी। 
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: ब्याज में 100 फीसदी मिलेगी राहत, जानें क्या है भजनलाल सरकार की योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाहन स्टैंड पर ठेकेदार अपने मनमानी वसूली नहीं कर पाएंगे। प्रशासन ने सभी गाड़ियों के लिए शुल्क की एक सामान्य दर तय कर दी है। साइकिल और मोटरसाइकिल के लिए ₹20 देने होंगे। वहीं जीप और कार के लिए ₹50 और भारी गाड़ियों जैसे ट्रक बस के लिए आपको ₹100 शुल्क देना होगा। इसके साथ ही अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ठेकेदार ने इससे ज्यादा पैसे वसूलने की कोशिश की तो उसका तुरंत ठेका रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक नियम ही और भी बनाया गया है कि कोई भी वाहन स्टैंड पर 12 घंटे से ज्यादा गाड़ी नहीं खड़ी कर सकता।

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        








