rajasthanone Logo
Deeg Crime: शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही। पिछले 8 दिनों से कर बड़ी आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Deeg Crime: राजस्थान के डीग जिले में चोर मस्त और पुलिस हो पस्त रही है। डीग शहर में चोर आए दिन बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात्रि चोरों ने कामां रोड स्थित बजाज एजेंसी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से दो लैपटॉप सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए। वहीं यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया शहर में लगातार हो रही चोरियों से दुकानदारों में भय व्याप्त है।

लगातार बढ़ रहे चोरी के मामले

पीड़ित एजेंसी मालिक ने बताया कि चोर रात्रि करीब 8.40 पर पीछे से जंगला उखाड़ कर दुकान में घुसते हैं। उन्होंने अपने मुंह पर शरद या टी-शर्ट बांध रखी है। चोरों ने करीब आधा घंटे तक एजेंसी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित मालिक का कहना है कि शहर में आए दिन घटनाएं घट रही हैं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Gem Crisis: ट्रंप की टैरिफ मार का राज्य पर पड़ा असर, हजारों लोग हुए बेरोजगार, 2500 करोड़ का भारी नुकसान

वहीं आपको बता दें कि पिछले 8 दिनों से बड़ी आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने 8 दिन में तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया है।

5379487