rajasthanone Logo
Love Affair Crime:एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते पहले अपनी प्रेमिका पर गोली चलाई जो उसके हाथ में लगी और उसके बाद खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Love Affair Crime: मथुरा गेट थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते गोलीकांड होने का मामला सामने आया है। एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते पहले अपनी प्रेमिका पर गोली चलाई जो उसके हाथ में लगी और उसके बाद खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

युवक सालों से कर रहा था परेशान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घायल महिला ने बताया कि मृतक युवक रामबाबू कई सालों से उसे कर रहा था। कई बार युवक के विरुद्ध पुलिस में भी शिकायत थी, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

यह भी पढ़ें- Deeg Hospital: अस्पताल प्रशासन के रवैया को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठा फौजी, डॉक्टर पर लगाए अभद्रता के आरोप

खुद को गोली मार की आत्महत्या

वहीं मृतक रामबाबू की बहन का कहना है कि दोनों के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग था। जब तक उसके भाई के पास रुपए रहे वह उसे अपने पास बुलाती रही। जब रुपए खत्म हो गए तो उसे छोड़ दिया। मृतक युवक पड़ोसियों के घर से कूदकर महिला के घर पहुंचा। जहां उसने महिला का गला दबाने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया जिसपर रामबाबू ने गोली चला दी जो उसके हाथ में लगी। उसके बाद युवक ने खुद को गोली मार ली और सुसाइड कर किया।

5379487