Deeg News: राजस्थान के डीग जिला अस्पताल आए दिन विवादों में घिर रहा है। डीग अस्पताल में अस्पताल प्रशासन द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते आए दिन सिक्योरिटी गार्ड और मरीजों के परिजनों में झगड़ा हो जाता है। वहीं आज छुट्टी पर आया फौजी अपनी मां को दिखाने के लिए अस्पताल आया। जहां उसने बाइक को अस्पताल के गेट पर खड़ा कर दिया और अपनी मां को दिखाने डॉक्टर के पास चला गया। इसके बाद किसी व्यक्ति ने उसके इंजन के प्लग को तोड़ दिया। इसके बाद हुआ है डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचा और जानकारी की। इसके बाद डॉक्टर गजेंद्र पाल और फौजी युवक रोहित के बीच कहासुनी हो गई। फौजी युवा की घटना के बाद अस्पताल के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गया। जिसके चलते लंबा जाम लग गया।
बाइक का प्लग तोड़ा
फौजी युवक रोहित ने बताया कि वह अपनी मां को दिखाने के लिए अस्पताल लेकर आया था। गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था। वहां एक व्यक्ति खड़ा था जिसने बाइक को साइड में लगाने को कहा। इसके बाद उसने बाइक को अस्पताल के गेट के सहारे खड़ा कर दिया। लेकिन जब वह अपनी मां को दिखाकर बाहर आया तो देखा कि उसकी बाइक का प्लग टूटा हुआ था।
डॉक्टर ने की अभद्रता
जब उसने सिक्योरिटी गार्ड से बात की तो गार्ड ने कहा कि यहां वाहन खड़ा करना निषेध है। हमें डॉक्टर गजेंद्र पाल के आदेश है कि कोई भी गेट पर वहां खड़ा करता है तो उसकी हवा निकाल दिया करें। जब वह डॉक्टर गजेंद्र पाल के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने उसके साथ अभद्रता की। युवक ने डॉक्टर से कहा कि भाई इसमें मेरी क्या गलती है। युवक ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए कहा कि जा तुझसे जो हो सके करवा लेना। इसके बाद उसे अपनी बेइज्जती महसूस हुई और वह सड़क पर बैठ गया।