rajasthanone Logo
Cyber Crime:अभी राजस्थान के डीग जिले में साइबर ठगो ने एक मजदूर को ठगी का शिकार बनाया है। जहां पीड़ित मजदूर के खाते से 90000 रुपए पार किए है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Cyber Crime: राजस्थान में एक तरफ जहां साइबर ठगी को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे है वहीं साइबर ठग आए दिन हाईटेक हो रहे है। अभी राजस्थान के डीग जिले में साइबर ठगो ने एक मजदूर को ठगी का शिकार बनाया है। जहां पीड़ित मजदूर के खाते से 90000 रुपए पार किए है। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी है। 

खाते से निकले 90000 रुपए

पीड़ित मनोज सिंह का कहना है कि 31 अगस्त की रात्रि वह अपने मोबाइल की अपने पास रखकर सोया था सुबह जागा तो देखा कि खाते से 90000 रुपए पार हो गए। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। सबसे पहले उसने अपने मोबाइल में फोन पे और गूगल पे चेक किया। जहां कोई ट्रांजेक्शन होना नहीं पाया। जिसके बाद वह बैंक गया जहां पता चला कि उसके खाते से 3 बार में 40000, 40000 और 10000 रुपए काटे गए है। 

यह भी पढ़ें- Bharatpur News: भरतपुर के रियासतकालीन झंडे को लेकर लोगों में आक्रोश, 21 सितंबर को महल के सामने धरना देने की चेतावनी

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है

पीड़ित बैंक से स्टेटमेंट निकलवाकर वह कोतवाली थाना गया। जहां उससे कहा कि साइबर का मामला है साइबर थाने जाओ। जिसके बाद साइबर थाना गया। वहां उसे जबाव मिला कि यहां 2 लाख रुपए से अधिक के मामले दर्ज होते है। जिसके बाद फिर कोतवाली गया। जहां से उसे दोबारा वापिस साइबर थाने की कहा गया। जिसके बाद वह अगले दिन साइबर थाना गया और साइबर थाने पर घटना के बारे में बताया। जिसके बाद सायबर अधिकारी के कहने पर मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

5379487