CJI Visit in Jaisalmer : मरुस्थलीय शहर जैसलमेर इस सप्ताह देश के न्यायिक इतिहास के एक महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी के जरिए आयोजित जोधपुर वेस्ट जोन–1 क्षेत्रीय न्यायिक सम्मेलन की मेजबानी जैसलमेर करेगा। यह दो दिवसीय सम्मेलन न्यायिक सुधारों, तकनीकी नवाचारों और कानून के उन्नत सिद्धांतों पर केंद्रित रहेगा।
सम्मेलन में भारत के मुख्य न्यायाधीश
न्यायमूर्ति सूर्यकांत सहित सुप्रीम कोर्ट एवं देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के 25 से ज्यादा वरिष्ठ न्यायाधीश हिस्सा लेंगे। यह आयोजन न्यायपालिका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से रूल ऑफ लॉ को और अधिक सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श होगा।
इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन से एक दिन पूर्व, गुरुवार 12 दिसंबर को राजस्थान हाईकोर्ट की फुल कोर्ट मीटिंग आयोजित की गई। बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चली। इसमें राज्य की वर्तमान न्यायिक स्थिति, लंबित मामलों की संख्या, न्यायिक भर्तियों, तकनीकी सुधारों की आवश्यकता तथा न्याय व्यवस्था के समक्ष मौजूद प्रमुख चुनौतियों पर गहन चर्चा की गई।
इतने बड़े वीआईपी आयोजन को देखते हुए जैसलमेर जिला प्रशासन, पुलिस और न्यायिक विभाग ने व्यापक और सख्त तैयारियां की हैं। आयोजन स्थल होटल रंग महल सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से लेकर सम्मेलन स्थल तक वीआईपी मूवमेंट के लिए विशेष रूट निर्धारित किए गए हैं, वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ाई गई है।
राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण न्यायिक सम्मेलन से जैसलमेर न केवल न्यायिक विमर्श का केंद्र बनेगा, बल्कि देशभर में राजस्थान की प्रशासनिक और आतिथ्य क्षमता का भी प्रभावशाली संदेश देगा।
यह भी पढ़ें...Rajasthan News: नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ में पास हुआ कोटा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान, जल्द शुरू होंगे ये तीन काम







